खेती किसानी के साथ-साथ पशुपालन किसान की आजीविका का एक बहुत बड़ा साधन है. इसके बिना किसान अपना जीवन यापन नहीं कर सकता है. खास करके बकरी पालन की अगर बात करें, तो यह छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों के लिए सबसे अच्छा व्यवसाय है.
गांव की कहावतों में तो इसे गरीब की गाय भी कहा जाता है. आज के इस लेख में हम इसी गरीब की गाय यानी बकरी पालन के बारे में विस्तार से बात करेंगे. तो आइए बकरी पालन से जुड़े सभी तथ्यों के बारे में जानते हैं. पशुपालन और खेती किसानी एक दूसरे के पर्याय हैं, एक के बिना दूसरे की कोई कीमत नहीं है. ये दोनों पेशे से एक दूसरे से ऐसे जुड़े हुए हैं जैसे नदी से पानी और पेड़ से मिट्टी.
इसी पशुपालन में बकरी पालन के बारे में विस्तार से बात करें, तो यह एक ऐसा व्यवसाय है, जिसे बहुत ही कम खर्च में और आसानी से किया जा सकता है. इसके लिए बहुत ज़्यादा चारे और जगह की भी जरुरत नहीं होती है, क्योंकि बकरी आकार में एक छोटा जानवर है, जो कि गांव के इर्द- गिर्द घूम कर ही अपना पेट भर लेती है. बकरी पालन करने वाले क्षेत्रों की अगर बात की जाए, तो सबसे पहले बुंदेलखंड का नाम हमारे सामने आता है.
यह एक सूखा प्रभावित क्षेत्र है और यहां पर बारिश बहुत कम मात्रा में होती है, जिसके कारण बकरी पालन किसानों के लिए सबसे सटीक कमाई का जरिया है, लेकिन अब बकरी पालन में लगने वाले पैसे की बात आती है. इसके बारे में आपको बता दें कि आप बैंक से अपने बिजनेस की आवश्यकता के अनुसार लोन ले सकते हैं. इतना ही नहीं, इस लोन के ब्याज पर सरकार की ओर से सब्सिडी का लाभ भी प्रदान किया जाता है.
बकरी पालन के लिए लोन देने वाले बैंक
बकरी पालन के लिए लोन देने वाले प्रमुख बैंकों के नाम इस प्रकार से हैं…
-
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई)
-
आईडीबीआई बैंक
-
कैनरा बैंक
-
व्यावसायिक बैंक
-
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
-
राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक
-
राज्य बैंक सहकारी
-
शहरी बैंक
बकरी पालन में किन चीजों के लिए सकते हैं लोन
आप बकरी की खरीद, खाने के लिए चार और शेड का निर्माण करने के लिए लोन ले सकते हैं. इसमें सरकारी लोन और बिजनेस लोन शामिल है.
बैंक देती है दो तरीके का लोन
बकरी पालन के लिए बैंक से दो तरीके से लोन दिया जाता है. एक बकरी पालन शुरू करने के लिए लोन दिया जाता है जिसे बकरी पालन शुरु करने के लिए बिजनेस लोन कहते हैं. दूसरा प्रकार का लोन वर्किंग कैपिटल लोन होता है, जो बकरी पालन व्यवसाय का संचालन करने के लिए दिया जाता है. आप अपनी जरूरत के हिसाब से बैंक से लोन ले सकते हैं.
कितना मिल सकता है लोन
बकरी पालन के लिए अलग-अलग बैंक अपने निर्धारित नियमों के आधार पर तय की गई धनराशि का लोन ग्राहकों को उपलब्ध कराते हैं. इसमें बकरी पालन के लिए आईडीबीआई बैंक से 50 हजार रुपए से लेकर 50 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है. वहीं अन्य बैंक अपने द्वारा निर्धारित की गई सीमा तक लोन प्रदान करते हैं.
बैंक से लोन लेने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज
-
4 पासपोर्ट साइज आकार के फोटो होने चाहिए.
-
पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट होना जरुरी है.
-
ऐड्रेस प्रूफ होना चाहिए.
-
इनकम प्रूफ होना चाहिए.
-
आधार कार्ड जरुरी है.
-
बीपीएल कार्ड, यदि उपलब्ध हो
-
जाति प्रमाण पत्र, यदि एससी / एसटी / ओबीसी
-
मूल निवासी प्रमाण-पत्र
-
बकरी पालन प्रोजेक्ट रिपोर्ट
-
भूमि रजिस्ट्री के दस्तावेज
लोन के लिए कैसे करें आवेदन
यदि आप बकरी पालन योजना के तहत लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको अपने नजदीकी ग्राम पंचायत या ब्लॉक कार्यालय में जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा. आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद, आपको आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी. इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी आवेदन-पत्र के साथ जोड़ करके ब्लॉक प्रमुख या ग्राम पंचायत में जाकर जमा करा सकते हैं. यदि बकरी पालन योजना के तहत लोन लेने के पात्र हुए तो आपको लोन और सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा.
Share your comments