1. Home
  2. पशुपालन

दुधारू पशुओं का होगा नि:शुल्क टीकाकरण, मिलेगा रोग से छुटकारा

पशुपालन (Animal Husbandy) एक ऐसा व्यवसाय है, जिससे कम लागत में शुरू कर अधिक आय अर्जित की जा सकती है. मगर समय और मौसम के परिवर्तन की वजह से दुधारू पशुओं को कई तरह की बीमारियां हो जाती हैं, जिसकी वजह से पशुपालकों को बहुत नुकसान झेलना पड़ता है.

स्वाति राव
स्वाति राव
Animal Vaccination
Animal Vaccination

पशुपालन (Animal Husbandy)  एक ऐसा व्यवसाय है, जिससे कम लागत में शुरू कर अधिक आय अर्जित की जा सकती है. मगर समय और मौसम के परिवर्तन की वजह से दुधारू पशुओं को कई तरह की बीमारियां हो जाती हैं, जिसकी वजह से पशुपालकों को बहुत नुकसान झेलना पड़ता है

ऐसे में पशुपालकों के लिए एक बेहद ही अच्छी खबर है.  दरअसल, पशुपालकों की इन समस्याओं को नजर रखते हुए बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने गलाघोंटू और लंगड़ी रोग नियंत्रण कार्यक्रम आयोजित किया है. इसके तहत गाय और भैंसों को रोगों से बचाने के लिए नि:शुल्क टीकाकारण अभियान शुरू किया गया है. राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत सभी दुधारू पशुओं को घ –घर जाकर टीका लगाया जाएगा

मुफ्त में होगा पशुओं का टीकाकरण (Free Vaccination of Animals)

इस अभियान के तहत सभी दुधारू पशुओं को मुख्य पंचायत समिति वार्ड समिति की देखरेख में टीका (Vaccination) लगाया जाएगा. यह टीका पशुओं को सरकार की तरफ से मुफ्त में लगाया जाएगा

इसके साथ ही सभी पशुपालकों के लिए जरुरी सूचना जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि यदि किसी भी पशुपालक से इस टीकाकरण के लिए राशि मांगी जाए, तो वह इसकी शिकायत पशुपालन निदेशालय के नंबर 0612-2230942 पर कर सकते हैं.

टीकाकरण के लाभ (Benefits of Vaccination)

  • इस टीकाकारण से पशुओं को बीमारी से खतरा कम होगा.

  • पशुओं को विभिन्न रोगों से सुरक्षा प्रदान करेगा.

  • पशुओं के अन्दर रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.

  • कई तरह के संक्रमित रोग मानव जाति को प्रभावित करते हैं,  तो ऐसे में इन संक्रमित रोगों से पशुओं का बचाव होगा

  • ऐसे ही पशुपालन से सम्बंधित जानकरियां जानने के लिए जुड़े रहिये कृषि जागरण हिंदी पोर्टल्स से. 
English Summary: now animals will get rid of disease, free vaccination of all milch animals Published on: 07 October 2021, 01:28 IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News