1. Home
  2. पशुपालन

देश की पहली क्लोन गिर गाय से जन्मी बछड़ी, डेयरी क्षेत्र को मिला नया जीवन

Gir Cow: एनडीआरआई करनाल ने पहली क्लोन गिर गाय 'गंगा' से बछड़ी का जन्म करवा कर पशुपालन में नया इतिहास रचा है. यह उपलब्धि दूध उत्पादन, बेहतर नस्लों के विकास और पशु प्रजनन में क्रांति लाने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है. शोध ने समय की भी बचत की है.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
Cloned Cow
गाय 'गंगा' की क्लोनिंग से जन्मी पहली बछड़ी: देश के दुग्ध क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि (सांकेतिक तस्वीर)

देश के डेयरी क्षेत्र में तकनीकी क्रांति से दुग्ध उत्पादन में एक बड़ी कामयाबी पाई है. राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान (NDRI), करनाल ने क्लोनिंग तकनीक के जरिये एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. दरअसल, पहली बार क्लोन गिर नस्ल की गाय/ Cloned Gir Breed Cow 'गंगा' के अंडाणुओं से एक दूसरी गाय ने स्वस्थ बछड़ी को जन्म दिया है.

वैज्ञानिकों की इस पहल से न सिर्फ पशुपालन में मल्टीप्लिकेशन तकनीक को गति मिलेगी, बल्कि देश में दूध उत्पादन और श्रेष्ठ नस्लों की संख्या बढ़ाने में भी मील का पत्थर साबित होगी. इस प्रयोग से पशु प्रजनन का समय कम होगा और बेहतर नस्ल के पशुओं की संख्या बढ़ेंगी.

गंगा: पहली क्लोन गिर गाय

डॉ. सिंह ने जानकारी दी कि 16 मार्च 2023 को संस्थान में देश की पहली क्लोन गिर नस्ल की गाय ‘गंगा’ का जन्म हुआ था. गंगा पूरी तरह स्वस्थ रही और उसके व्यवहार, दूध देने की क्षमता और जैविक गतिविधियों की गहन निगरानी की गई.

9 महीने की समय बचत

आमतौर पर एक पशु को हीट में आने से लेकर बछड़ा पैदा होने तक 33-36 महीने लगते हैं, जबकि गंगा में यह प्रक्रिया केवल 27 महीनों में पूरी हो गई. यानी करीब 9 महीने की महत्वपूर्ण समय बचत हुई. यह शोध पशुपालन और डेयरी उद्योग के लिए नई उम्मीद की किरण है.

18 महीने में हीट, फिर बछड़ी का जन्म

गंगा ने मात्र 18 महीने की उम्र में ही हीट में आकर वैज्ञानिकों को चौंका दिया. इस दौरान उससे ओपीयू तकनीक से 50 अंडाणु प्राप्त किए गए. इनमें से 12 भ्रूण बनाए गए, जिन्हें पांच अलग-अलग नस्ल की गायों में प्रत्यारोपित किया गया. इन प्रयासों के फलस्वरूप, एक शाहीवाल नस्ल की गाय ने गिर नस्ल की स्वस्थ बछड़ी को जन्म दिया.

नई बछड़ी के नाम पर मंथन

एनडीआरआई अब इस नई बछड़ी के नाम को लेकर मंथन कर रहा है. यह बछड़ी केवल एक वैज्ञानिक प्रयोग नहीं, बल्कि दुग्ध उत्पादन और पशुधन सुधार की दिशा में देश के लिए एक नई राह है.

English Summary: Ndri first cloned gir cow ganga gives birth to calf breakthrough in dairy sector news Published on: 18 July 2025, 11:29 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News