RFOI Award 2025: UP के सफल किसान मनोहर सिंह चौहान को मिला RFOI अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI - First Runner-Up: सफल किसान लेखराम यादव को MFOI Awards 2025 में मिला RFOI-फर्स्ट रनर-अप अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI Award 2025: केरल के मैथ्यूकुट्टी टॉम को मिला RFOI Second Runner-Up Award, 18.62 करोड़ की सालाना आय से रचा इतिहास! Success Story: आलू की खेती में बढ़ी उपज और सुधरी मिट्टी, किसानों की पहली पसंद बना जायडेक्स का जैविक समाधान किसानों के लिए साकाटा सीड्स की उन्नत किस्में बनीं कमाई का नया पार्टनर, फसल हुई सुरक्षित और लाभ में भी हुआ इजाफा! Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 14 April, 2023 12:00 AM IST

आज के इस समय में जहां लोग सोचते हैं कि घर, गाड़ी की कीमत ही करोड़ों की होती है. लेकिन ऐसा नहीं जानवरों की भी कीमत आज के समय में करोड़ों रुपए की है. जिन्हें पालकर पशुपालक भाई हर महीने अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ बेहतरीन भैंसे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है.

अब आप सोच रहें होंगे कि भैंस इतनी कीमत के कहां होते हैं. जी हां भैंसे भी करोड़ों रुपए के बाजार में बिकते हैं. प्रदर्शनियों में इनकी करोड़ों में बोलियां लगाई जाती हैं. तो आइए इन भैंसों के बारे में थोड़ा विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं.

युवराज भैंसा

युवराज भैंसा 9 करोड़ रुपए का

यह भैंसा हरियाणा का है, जिसकी कीमत लगभग 9 करोड़ रुपए है. इस भैंसे की सबसे अच्छी खासियत यह है कि इसकी लंबाई 9 फुट, ऊंचाई 6 फुट है. वहीं इसका कुल वजन 1500 किलो तक है, यानी की इसका वजन 75 किलो के 20 लोगों के बराबर है. बता दें कि युवराज भैंसा के एक बार के सीमन को डायल्यूट करके 500 डोज तक बनाई जाती है. इस एक डोज की कीमत 300 रुपए है. पिछले 4 साल में युवराज के सीमन से लगभग डेढ़ लाख भैंस के बच्चे पैदा हो चुके हैं.

शहंशाह भैंसा

शहंशाह भैंसा 25 करोड़ रुपए का

शहंशाह भैंसा देश का ही नहीं बल्कि विश्व का सबसे महंगा भैंसे की लिस्ट में आता है. क्योंकि इसकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपए तक है. इस भैंसे से महीने में 4 बार सीमन निकाला जाता हैं. बता दें कि एक बार के सीमन से लगभग 800 डोज तैयार की जाती है. बाजार में इसकी सीमन की एक डोज की कीमत 300 रुपए तक बिकती है. शहंशाह भैंसे की लंबाई 15 फीट और ऊंचाई 6 फीट है, जो इसे बाकी सभी भैंसा से अलग बनाती है.

भीम भैंसा

भीम भैंसा 24 करोड़ रुपए का

भीम 1500 किलो का वजनदार भैंसा है, जिसे देखकर लोग दंग रह जाते हैं. क्योकि यह 14 फ़ीट लम्बा और 6 फ़ीट ऊँचा है. इसके रख रखाव में हर महीने हजारों-लाखों रुपए खर्च होते हैं. बता दें कि भीम भैंस की कीमत (bhim buffalo price) 24 करोड़ तक है. बाजार में इस भैंसे के सीमन 0.25 ML की कीमत सिर्फ 500 रुपए है.

गोलू भैंसा 10 करोड़ रुपए का

यह शहंशाह की औलाद है. जैसे इसके पिता की कीमत करोड़ों में है. वैसे ही इसकी भी कीमत बाजार में करोड़ों रुपए तक है. गोलू की कीमत 10 करोड़ रुपए है. वहीं हम इसके वजन की बात करें, तो यह लगभग 15 क्विंटल तक है, साथ ही इसकी ऊंचाई 6 फीट, चौड़ाई 3 फीट और लंबाई 14 फीट तक है. इसके सिमन से सालाना 70 से 80 लाख रुपए कमाई की जा सकती है.

सुल्तान भैंसा

मुर्रा भैंसा की कीमत 21 करोड़ रुपए

मुर्रा भैंसा 5 फीट 9 इंच लंबा और  रोजाना 20 तरह का खाना खाता था. इसकी देखभाल पर सालाना एक करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च होता था इसका वजन 500 किलो से भी ऊपर ही था. बता दें कि यह भैंसा कोई और नहीं मुर्रा नस्ल का सुल्तान था. जिसकी कीमत 21 करोड़ रुपए तक थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस भैंसे की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गई थी.

English Summary: India's 5 most expensive buffaloes, you will be surprised to know the price
Published on: 14 April 2023, 05:11 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now