1. Home
  2. सम्पादकीय

गाय और बैल नहीं भैंस की डिमांड है अधिक

आज के समय में पशुपालकों के बीच गाय-बैल की जगह भैंस की डिमांड सबसे अधिक हो रही है. देखा जाए तो यह पशुपालक भाइयों को अच्छा खासा मुनाफा कमाकर देती है.

KJ Staff
KJ Staff
बाजार में भैंस की मांग है सबसे अधिक
बाजार में भैंस की मांग है सबसे अधिक

एक जमाना था जब गाय बहुत उपयोगी होती थी. आज के दौर में गाय पालना टेढ़ी खीर हो चुकी है जबकि भैंस की कीमत हमेशा की तरह बनी हुई है. पहले गाय के गोबर से प्राप्त उपली खाना पकाने के सहायक था. गाय की बछिया और बछड़े उपयोगी होते थे. बछड़ा बड़ा होकर बैल की भूमिका में जिम्मेदारी संभालता रहा. जो खेत की जुताई, कोल्हू, बैलगाड़ी समेत सिंचाई के लिए रहट-पुरवट में चलाने के काम आते थे. बैल भी फायदे का सौदा हुआ करता था.

आधुनिकीकरण के इस युग में बैल का महत्व लगभग खत्म हो चुका है. विज्ञान के कारण बैल की जगह मशीनें काम कर रहीं हैं. दूसरी ओर गाय जब तक दूध देती है तब तक उसके बछड़े रखे जाते हैं लेकिन बाद में उसे खुला छोड़ दिया जाता है. जबकि भैंस चाहे पड़िया या पड़वा को जन्म दे, कीमत दोनों की है. पड़वा भी अच्छे दामों में बिक जाता है. पड़िया बड़ी होकर दूध देती है. भैंस बेचने पर नस्ल के अनुसार भी 80-90 हजार रुपए से लेकर एक लाख तक बिक जाती है. वहीं गाय औसतन 25 हजार रुपए से लेकर 35 हजार रुपए में अच्छी दुधारू मिल जाती है. उस की बछिया से गाय तक पालने में आने वाला खर्च निकालना मुश्किल है.

गिर जैसी नस्ल की गायों को छोड़ दें तो आज से 10-15 साल पहले अच्छी नस्ल की गायों की कीमत 80 से 90 हजार रुपया हुआ करती थी. अब बढ़िया से बढ़िया दुधारू गाय 30 से 35 हजार रुपए में मिल जाएगी. महंगाई की जद में पशु चारा भी है. जिस तेजी से चारा और दाने का रेट बढ़ा है उस तेजी से दूध के दाम नहीं बढ़े. जब गाय का दूध कम होने लगता है तो पशु पालक आवारा छोड़ने के लिए बाध्य हो जाते हैं. पशु पालकों द्वारा बेसहारा छोड़ी गई गायों को शासन ने निराश्रित गोवंश आश्रय केंद्रों में रखने की व्यवस्था भी की है. 

ये भी पढ़ेंः सांड की देखभाल और प्रबंधन का तरीका

पशुपालकों का कहना है कि दूध के लिहाज से जर्सी गाय ठीक है लेकिन उनके गर्भधारण में समस्या आती है. बार-बार सिमन देने के बाद भी जब गर्भ नहीं ठहरता तो बाध्य होकर ऐसी गायों को आवारा छोड़ देना पड़ता है बाजार में गाय के दूध का पूरा मूल्य नहीं मिल पाता. उससे अधिक गाय की सेवा में खर्च हो जाता है.

रबीन्द्रनाथ चौबे, कृषि मीडिया, बलिया, उत्तर प्रदेश

English Summary: Buffalo is more in demand than cow and bull Published on: 20 March 2023, 05:22 IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News