पशुओं के सींग उनके लिए कई तरह के कार्य करते हैं. पशु अपने सींग की मदद से खुद की रक्षा से लेकर लड़ाई लड़ने के लिए इस्तेमाल करते हैं. लेकिन देखा जाए तो इनके सींग के जितने फायदे होते हैं उतनी ही इनके नुकसान भी होते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पशुओं के सींग (animal horns) को कटवाने को वैज्ञानिकों की भाषा में डी हार्निंग कहते है. तो आइए इसके बारे में इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि इन्हें कटवाना क्यों हैं जरूरी...
सींग से पशुओं को होती हैं खतरनाक बीमारी
बड़ें और लंबे सींग वाले पशुओं में अक्सर यह देखा गया है कि उन्हें सबसे अधिक खतरनाक बीमारी होती है. पशुओं में सींग की कोशिकाएं अनावश्यक रूप से बढ़ जाती हैं, जो पशुओं के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती हैं. दरअसल, ऐसी स्थिति में सींग जल्दी नरम पड़ना शुरू हो जाते हैं और फिर धीरे-धीरे ये एक तरफ लटकने लग जाते हैं. जिसके चलते पशुओं के सिर में बहुत दर्द होता है और यह दर्द बना ही रहता है. जिसका असर यह होता है कि पशु का सिर एक तरफ झुक जाता है. कुछ दिनों के बाद सींग खुद ही टूट के गिर जाता है. ऐसे में पशु के सिर में अंदर की तरफ घाव बन रह जाता है. साथ ही पशु के सिर का मांस भी धीरे-धीरे सड़ जाता है. कुछ दिनों में इस घाव में कीड़े लगना शुरू हो जाते हैं, जो कैंसर का रुप ले लेता है. अगर आपने समय रहते इसका इलाज नहीं करवाया तो पशु की मौत होना निश्चित है.
खोल का उतरना
अपने कई बार देखा होगा कि पशुओं के सींग पर एक मोटी परत चड़ी होती है, जिसे खोल कहा जाता है. एबीपी न्यूज के मुताबिक, यह पशुओं की आपसी लड़ाई, सींग के आस-पास वाले स्थान पर खुजली व अन्य कई रोग होने या फिर कहीं सींग का फंसने से यह खोल उतर जाता है. इस स्थिति में पशु के सिर से बहुत ही खून निकलता है, जो घरेलू उपचार से बिल्कुल भी ठीक नहीं होता है. ऐसी स्थिति में पशुपालन भाई को अपने पशु को तुरंत किसी नजदीकी डॉक्टर के पास दिखना चाहिए.
यह भी पाया गया है कि कई पशुओं के सींग बड़े होकर वापस से घुमकर पशुओं के सिर या फिर कान के पास वाले स्थान में घुसने लगते हैं. जो पशुओं के लिए खतरनाक होते हैं.
ये भी पढ़ेंः सींग की खाद कैसे बनाए, क्या है इसके फायदे?
बचाव कार्य
इन सब परिस्थितियों से बचने के लिए पशुओं के सींग को समय-समय पर कटवाना चाहिए. आपने कई बार देखा होगा कि कुछ पशुओं के सींग कटाई के बाद बेहद सुंदर दिखाई देते हैं. कुछ पशुपालक तो अपने पशुओं को सुंदर और सबसे अलग दिखाने के लिए सींग की कटवाई के साथ उन्हें रंग-बिरंगे कलर भी करवाते हैं.
Share your comments