देश के अग्रणी कृषि आधारित उद्योग समूह 'आईबी ग्रुप 35' वर्षों के समृद्ध अनुभव के साथ पूरे देश में पोल्ट्री का व्यवसाय शुरू करने जा रहा है. इस योजना से जुड़ने वाले युवा और नए इन्वेस्टर्स को 3 वर्षों के लिए 25% ऋणमुक्त राशि इन्वेस्टमेंट के रूप में मिलेगा. इतना ही नहीं ग्रुप 4 वर्षों में अपने निवेशकों को रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट का वादा भी कर रहा है. इसके अलावा इस निवेश योजना द्वारा अपना व्यवसाय बढ़ाने वाले निवेशकों के लिए नि:शुल्क फार्म मैनेजमेंट ट्रेनिंग प्रदान किया जायेगा.
आईबी ग्रुप हमेशा अपने विकास के साथ हर राज्य के लोगों को जोड़कर व्यवसाय बढ़ाता आया है और पिछले 10 वर्षों में इसी तरह कार्य करते हुए लगभग 10,000 परिवारों को जोड़कर उन्हें फायदा पहुंचा चुका है. इस ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर बहादुर अली को “फादर ऑफ़ मॉडर्न इंडियन पोल्ट्री इंडस्ट्री” के नाम से भी जाना जाता है. बहादुर अली का मानना है कि "भारतीय युवा प्रतिभावान है, बस उसे सही दिशा दिखाने की जरूरत है और इसलिए हमने पोल्ट्री व्यवसाय में बड़ा करने का फैसला किया है."
25 हजार लोगों को होगा सीधे फायदाः
इस पोल्ट्री व्यवसाय के शुरू होने के बाद लगभग 25 हजार लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलेगा जबकि 1 लाख से भी अधिक लोगों को अप्रत्यक्ष रूप में फायदा होगा. कंपनी इस प्रोजेक्ट पर 200 करोड़ का निवेश करने जा रही है. बहादुर अली के मुताबिक इससे 2000 नए युवा इंडस्ट्रियल सेक्टर से जुड़ सकेंगें.
अपने इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए आईबी ग्रुप ने हाल ही में हैदराबाद में हुए दक्षिण एशिया के सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय पोल्ट्री एक्स्ज़ीबिशन पोल्ट्री इंडिया एक्सपो में “परिवर्तन जेन नेक्स्ट” योजना लॉन्च किया है.
Share your comments