अक्सर लोगों को लगता हैं कि दुधारू पशुओं को गर्मी के मौसम/Summer Season में अधिक पानी पिलाना चाहिए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करना उनकी सेहत के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है. दुधारू पशुओं/Dairy Animals को अधिक मात्रा में पानी पिलाने से पशुओं के दूध उत्पादन में कमी आती है और साथ ही उनके स्वास्थ्य पर भी काफी असर पड़ता है. ऐसे में पशुओं को सही मात्रा और सही समय पर पीने के लिए पानी देना बेहद जरूरी है.
बता दें कि सही मात्रा में पशुओं को पीने के लिए पानी देने से उनका पाचन सही रहता है और साथ ही दूध उत्पादन क्षमता में भी बढ़ोतरी होती है.
पशुओं को कितना दें पानी पीने
न्यूज 18 के मुताबिक, एक दुधारू पशु/Dairy Cattle को पूरे दिन में कम से कम 30-50 लीटर पीने के लिए पानी देना चाहिए. वही, अधिक गर्मी में पशुओं को 40-60 लीटर तक पानी पीने को देना चाहिए. ऐसा करने से पशुओं के शरीर का तापमान नियंत्रित रहता है. इसके अलावा ध्यान रहे कि गर्भवती और दूध देने वाले पशुओं को सामान्य से अधिक (20%) पानी पीने को देना चाहिए. ताकि उनके दूध उत्पादन में खास असर न हो.
पशुओं को पानी पिलाने का सही समय
दुधारू पशुओं को दिन में करीब 3 बार पानी पीने को देना चाहिए. सुबह दोपहर और शाम के समय देना चाहिए. अगर आप पशुओं को सुबह के समय पानी पीने को देते हैं, तो ऐसे में उनके पाचन तंत्र मजबूत होता है और दोपहर के समय दुधारू पशुओं को पीने के लिए पानी देने से 'हीट स्ट्रेस' से लड़ने में मदद मिलती है. इसके अलावा शाम के समय खास तौर पर दूध निकालने से पहले पशुओं को पीने के लिए पानी देना चाहिए. ऐसा करने से दूध उत्पादन सामान्य बना रहता है. पशुपालकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने पशुओं को साफ और ताजा पानी पीने के लिए देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: इन 10 देसी नस्ल की गायों का करें पालन, आपको कर देंगी मालामाल, कई गुना बढ़ जाएगा दूध का कारोबार!
अधिक पानी पीने के नुकसान
पशुओं को अधिक पानी पिलाने से उनके पाचन तंत्र कमजोर हो जाते हैं और साथ ही उन्हें बार-बार पेशाब की परेशानी शुरू हो जाती है, जिससे उनका शरीर कमजोर होने लगता है. इसके बार पशु कई तरह के रोग के संपर्क में आना शुरू कर देते हैं.
Share your comments