Goat Diseases: जैसा कि आप जानते हैं कि सर्दियों के दिन शुरू होने वाले हैं. ऐसे में पशुओं को कई तरह की बीमारियां होने का खतरा पशुपालकों को लगा रहता है. देखा जाए तो सर्दी के मौसम में बकरियों में खास तौर पर बीमारियों का अटैक होता है. एक रिपोर्ट के अनुसार, सर्दी के दौरान बकरियों में दो खास बीमारी सबसे अधिक होती है. ये बीमारी जानलेवा भी हो सकती है. अगर पशुपालक समय रहते इन बीमारियों पर काबू नहीं पा पाते हैं.
बता दें कि जिन घातक बीमारी की हम बात कर रहे हैं वह चेचक और प्लेग/Smallpox and Plague है. आइए इस लेख में इन दोनों फैलने वाली बीमारी के बारे में जानते हैं...
सर्दी के मौसम बकरियों में होने वाली बीमारी
प्लेग रोग/ Plague Disease: सर्दी के मौसम में बकरियों में मुख्य रूप से प्लेग नाम की बीमारी बहुत ही तेजी से फैलती है. प्लेग रोग को पीपीआर भी कहा जाता है. यह बीमारी बकरियों में बहुत ही तेजी से फैलती है. अगर यह बीमारी एक भी बकरी को हो जाती है, तो फिर धीरे-धीरे यह अन्य बकरियों में भी तेजी से फैल जाती है.
चेचक रोग/Smallpox Disease: इस बीमारी के बारे में ज्यादातर लोग पहले से ही जानते हैं कि यह कितनी घातक है. अगर बकरी में एक बार यह बीमारी हो जाती है, तो अन्य बकरियों में बहुत जल्दी फैल जाती है. इस रोग के चलते बकरियों के शरीर चकत्ते से बन जाते हैं. चेचक वायरस के संपर्क में आने से पशुपालकों को तुरंत इसके उपचार पर काम करना शुरू कर देना चाहिए. पशु चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: बकरियों की इन 5 नस्लों का करें पालन, कम समय में होगी मोटी कमाई!
उपचार विधि
- बकरियों में ये दोनों रोग होने के बाद उन्हें चरने के लिए बाहर न भेजें.
- समय-समय पर बकरियों का टीकाकरण करवाएं. ये टिके आप बकरियों को सरकारी पशु चिकित्सा केंद्रों से फ्री में लगवा सकते हैं.
- बकरियों में ये रोग होने के बाद उन्हें अन्य बकरियों या झुंड से अलग रखें.
- रोग से पीड़ित बकरियों के लिए खास तरह की शेड का इंतजाम करें. ताकि यह वायरस न फैल सके.
Share your comments