आज के इस आधुनिक समय में फसल से लेकर पशुओं तक के स्वास्थ्य की जांच के लिए कई तरह के बेहतरीन उत्पादन आ गए हैं. जिसके इस्तेमाल से एक बार में ही पशुओं से जुड़ी हर एक तरह की बीमारी व रोगों का पता सरलता से चल जाएगा.
आज हम पशुओं के लिए ऐसे आधुनिक तकनीक से बने एक डिवाइस को लेकर आए हैं, जो पशुओं के जबड़े में लगाकर उसकी सभी बीमारियों के बारे में मिनटों में आप जान सकेंगे. दरअसल, जिस डिवाइस की हम बात कर रहे हैं, वह कैटल हेल्थ मॉनिटर डिवाइस (Cattle Health Monitor Device) है जिसे सीडैक कोलकाता में तैयार किया गया है.
कैसे काम करता है यह डिवाइस
इस डिवाइस को बस अपने पशु के जबड़े (Animal Jaws) में लगाना हैं और फिर पशु में किसी भी तरह के रोग होने से पहले एक SMS के जरिए आपको उस बीमारी के बारे में सूचित कर देगा. ताकि आप समय पर इसका इलाज कर पाएं या फिर उसे अपने पशु में फैलने से रोक सकें. जानकारी के लिए बता दें कि यह डिवाइस 24 घंटे अपना काम करता है.
कैसे देता है यह पशु की जानकारी
यह डिवाइस एक ऐप के जरिए आपको अपने पशु की हर एक हरकत की अपडेट देता रहेगा. पशु के जबड़े में लगे इस डिवाइस का संपर्क आपके फोन में होगा. जो हर एक सीजन के मुताबिक और रोग की जानकारी पहले से ही आपको देता जाएगा.
बनारस में होगा लॉन्च
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बेहतरीन डिवाइस को अभी भारतीय बाजार में नहीं उतारा गया है. इसके लिए आपको अभी कुछ दिन इंतजार करना होगा. अनुमान है कि यह डिवाइस किसान भाइयों को इस महीने के अंत तक मिल जाएगा. बताया जा रहा है कि यह बनारस में लॉन्च होगा.
ये भी पढ़ें: साइलेज चारे से पशुओं के दूध की क्षमता में होगी बढ़ोतरी, इस मात्रा में खिलाएं
यह डिवाइस मेक इन इंडिया के तहत तैयार किया गया है. यह भी बताया जा रहा है कि इसे बनारस में लॉन्च करने से पहले करीब डेढ़ सौ से भी कहीं अधिक पशुओं पर प्रयोग करके देखा गया है कि यह पशुओं व किसानों के लिए सुरक्षित है कि नहीं.
Share your comments