1. Home
  2. पशुपालन

Animal Health Care: तपती गर्मी लू से अपने पशुओं को ऐसे बचाएं, यहां जाने लक्षण व उपचार

गर्मी की मार से अपने पशुओं को बचाने के लिए आप इन सरल विधियों को अपना सकते हैं. इसके अलावा इस लेख में मौसम के परिवर्तन (change of seasons) से होने वाली बीमारियों के लक्षण के बारे में भी बताया गया है.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
गर्मी में ऐसे करें अपने पशुओं की देखभाल
गर्मी में ऐसे करें अपने पशुओं की देखभाल

मौसम में अचानक हो रहे बदलाव सिर्फ इंसानी जीवन पर ही अपना प्रभाव नहीं डालते हैं, बल्कि यह छोटे-बड़े कई तरह के जीव-जंतु (living organisms) पर भी प्रभाव डालता है. देखा जाए तो बीते कुछ महीने से बैमौसम बारिश व अब आने वाली तपती गर्मी किसान भाइयों व पशुपालकों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है.

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले 1 से 2 महीने में भारत में भीषण गर्मी का सिलसिला शुरू होने वाला है. ऐसे में किसानों व पशुपालकों को कई तरह की सावधानी बरतने की बेहद जरूरी है. ताकि वह इससे होने वाली हानि से बच सकें. तो आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि गर्मी के मौसम में पशुपालक भाई कैसे अपने पशुओं की देखभाल करें.

गर्मी में पशुओं की देखभाल (Taking Care of Animals in Summer)

गर्मी के मौसम में जितना हो सके पशुओं के आहार में हरे चारे (green fodder) की मात्रा को बढ़ाएं. दरअसल, हरे चारे में सबसे अधिक पानी की मात्रा पाई जाती है, जिसे खाने से गर्मी के सीजन में पानी की कमी नहीं होगी. इसके अलावा हरा चारा खाने से पशु हाइड्रेटेड रहते हैं.

अपने पशुओं को पानी में नमक और आटा दोनों अच्छे से मिलाकर पिलाएं.

पशुओं को घर के बाहर न रखें. उन्हें ऐसे स्थान पर रखें जहां गर्म हवाएं नहीं आती हैं.

उनके रहने के स्थान की छत पर सूखी घास, पुआल आदि को फैला दें. ताकि सूरज की धूप सीधे घर के अंदर न जाए.

गर्मी के मौसम में पशुओं को रोजाना नहलाना चाहिए.

पशुओं में लू के लक्षण

  • इनके शरीर का तापमान तेजी से बढ़ने लगता है.

  • इसके अलावा पशु बेचैनी के कारण एक स्थान पर नहीं बैठते हैं.

  • लू लगने से पशुओं का पसीना नहीं रुकता है.

  • इनके लार के स्राव में तेजी से बढ़ोतरी होती है.

  • इस दौरान इनके खाने की क्षमता भी कम हो जाती है.

  • ये ही नहीं पशुओं के दूध उत्पादन में भी कमी आने लगती है.

ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों की तकनीक से पैदा होगी सबसे ज्यादा दूध देने वाली भैंस, जानें क्या है तरीका

ऐसे करें उपचार

  • पशुओं को जितना हो सके उतना आराम करने दें.

  • अधिक से अधिक मात्रा में पशुओं को पानी पीने के लिए दें.

  • पशु को अपने किसी भी नजदीकी पशु चिकित्सक में जरूर दिखाएं.

  • इसके अलावा उन्हें समय-समय पर बर्फ के टुकड़े चाटने के लिए देते रहें.

English Summary: Animal Health Care: Save your animals from the scorching heat, know the symptoms and treatment here Published on: 09 April 2023, 11:46 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News