1. Home
  2. पशुपालन

गर्मी में पानी की कमी से पशु हो सकते हैं बीमार, दिखाई दे ये 7 लक्षण, तो ऐसे करें देखभाल

Summer Season Tips: गर्मी के मौसम में पशुओं में पानी की कमी से स्वास्थ्य और उत्पादन पर बुरा असर पड़ता है. इस लेख में जानें डिहाइड्रेशन के लक्षण, नुकसान और बचाव के उपाय. दुधारू पशुओं की देखभाल/ Care of Dairy Animals कर बढ़ाएं दूध उत्पादन और बचाएं आमदनी में गिरावट. पशुपालकों के लिए उपयोगी जानकारी.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
Animal Care Summer Tips
पशुओं में पानी की कमी के लक्षण पहचानें और तुरंत करें ये उपाय (सांकेतिक तस्वीर)

Animal Summer Tips: भीषण गर्मी न सिर्फ इंसानों को बल्कि पशुओं को भी बुरी तरह प्रभावित करती है. खासकर दुधारू पशुओं के लिए गर्मियों के मौसम किसी चुनौती से कम नहीं होता है. एनिमल हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर समय रहते पशु में पानी की कमी के लक्षण पहचान लिए जाएं, तो बीमारी और उत्पादन में गिरावट जैसे भारी नुकसान से बचा जा सकता है.

आइए आज के इस आर्टिकल में हम गर्मियों के मौसम में पशुओं में पानी की कमी के होने वाले लक्षण और उनके उपायों के बारे में जानते हैं...

गर्मियों में पशु में पानी की कमी के 7 संकेत

गर्मी के मौसम में अगर आपके पशु में ये लक्षण दिखें, तो सतर्क हो जाइए—

  • भूख में कमी – पशु का चारा खाने में मन न लगना.
  • शारीरिक सुस्ती और कमजोरी – चलने-फिरने में थकावट या बैठा रहना.
  • गाढ़ा पेशाब – यूरिन का रंग सामान्य से ज्यादा पीला या गाढ़ा होना.
  • वजन घटाना – शरीर का मास कम होना या पसलियां दिखने लगना.
  • आंखों का सूख जाना – आंखों में नमी कम दिखे या धंसी हुई लगें.
  • चमड़ी की खराब स्थिति – त्वचा रूखी-सूखी और खुरदरी हो जाना.
  • त्वचा की लचीलापन जांच – चमड़ी को उंगली से खींचने पर वह देर से वापस आए तो यह डिहाइड्रेशन का साफ संकेत है.

अगर नजरअंदाज किया, तो ये होंगे नुकसान

पशुओं में पानी की कमी केवल एक छोटी समस्या नहीं है. इसका असर सीधा उनके स्वास्थ्य और उत्पादकता पर पड़ता है—

  • चारा हज़म नहीं होता – पाचन क्रिया धीमी हो जाती है.
  • दूध उत्पादन में गिरावट – दुधारू पशुओं की क्षमता कम हो जाती है.
  • प्रजनन में रुकावट – हीट साइकल पर असर पड़ता है.
  • बछड़ों में बीमारी – छोटे पशुओं को पेचिश और दस्त लग सकते हैं.
  • बड़े पशुओं में डायरिया – डिहाइड्रेशन से शरीर गंदगी नहीं निकाल पाता.
  • पोषक तत्वों की कमी – जरूरी मिनरल्स मल-मूत्र के ज़रिए बाहर निकल जाते हैं.
  • खून गाढ़ा होना – जिससे शरीर की आंतरिक प्रक्रिया प्रभावित होती है.

कैसे रखें गर्मी में पशुओं का ख्याल?

  • हर समय साफ और ठंडा पानी उपलब्ध कराएं.
  • पशुशाला में छांव और हवा की व्यवस्था हो.
  • रोज़ाना उनके खाने-पीने और बर्ताव पर नजर रखें.
  • जरूरत पड़े तो पशु चिकित्सक से सलाह लें.
  • गर्मी में अगर पशुपालक सजग रहें तो न सिर्फ अपने पशु को स्वस्थ रख सकते हैं बल्कि दूध उत्पादन और आमदनी में भी गिरावट से बचा जा सकता है.

सुझाव: गर्मी के दिनों में रोज़ सुबह और शाम पशुओं को पानी पिलाना सुनिश्चित करें. यदि संभव हो तो उनके लिए नमक-चीनी घोल या इलेक्ट्रोलाइट्स भी दें, जिससे शरीर में पानी की कमी जल्दी पूरी हो सके.

English Summary: Animal Care Summer Tips fall sick due to lack of water in summer 7 symptoms visible Published on: 21 May 2025, 05:47 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News