भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India/LIC) द्वारा कई तरह की पॉलिसी मौजूद हैं. इनमें एक पॉलिसी खासतौर पर महिलाओं के लिए लागू की गई है, जिसका नाम एलआईसी आधारशिला पॉलिसी (LIC Aadhaar ShilaPolicy) है. यह प्लान महिलाओं के लिए बहुत अच्छी है. खास बात यह है कि इस प्लान का लाभ महिला किसान, महिला मजदूर और कोई भी आम महिला ले सकती है.
क्या है एलआईसी आधारशिला पॉलिसी(What is LIC Adharshila Policy)
इस प्लान के तहत महिलाएं सिर्फ 250 रुपए में बीमा ले सकती हैं. इसमें न्यूनतम बीमा कवर 75000 रुपए का होता है, तो वहीं अधिकतम बीमा कवर 3 लाख रुपए का मिलता है. आप इस प्लान को 10 से 20 साल तक के लिए ले सकती हैं. यह एक गारंटीड रिटर्न एंडोमेंट पॉलिसी है. इसमें बोनस की सुविधा भी दी जाती है, तो आइए आपको इस प्लान में करें निवेश का तरीका इसके फायदे बताते हैं.
एलआईसी आधारशिला पॉलिसी के फायदे (Benefits of LIC Adharshila Policy)
-
अगर आप इस प्लान को लेते हैं, तो प्रीमियम पर छूट के अलावा ऑटो कवर का लाभ दिया जाएगा.
-
महिलाएं बिना मेडिकल कराए इस प्लान को ले सकती हैं.
-
इस प्लान में प्रीमियम पर इनकम टैक्स की छूट दी जाती है.
-
अगर आप बीमा लेने के बाद पॉलिसी वापस करना चाहते हैं, तो 15 दिन के फ्री लुक पीरियड का लाभ उठा सकते हैं.
-
इस बीमा को 15 दिनों के अंदर कैंसिल भी करा सकते हैं.
एलआईसी आधारशिला पॉलिसी कौन ले सकता है? (Who can take LIC Adharshila Policy?)
-
एलआईसी आधार शिला पॉलिसी (LIC Aadhaar ShilaPolicy) का लाभ सिर्फ महिलाएं उठा सकती हैं.
-
इस प्लान का लाभ 8 से 55 साल तक की महिलाएं ले सकती हैं.
-
इसमें नियमित प्रीमियम का भुगतान करना होगा.
-
अगर पॉलिसी के दौरान निवेशक की मौत हो जाती है, तो इसके परिवार को आर्थिक मदद मिलती है.
एलआईसी आधारशिला पॉलिसी के लिए दस्तावेज़ (Documents for LIC Adharshila Policy)
इस प्लान को लेने के लिए आधार कार्ड (Aadhar Card) का होना जरूरी है.
एलआईसी आधारशिला पॉलिसी में कितना बनेगा प्रीमियम (How much will be the premium in LIC Adharshila Policy)
अगर कोई महिला इस प्लान का लाभ 31साल की उम्र में लेती हैं, जिसकी अवधि 20 साल हो, तो उन्हें 4.5 प्रतिशत टैक्स के साथ पहले साल का प्रीमियम 10,959 रुपए देना होगा. इसके अलावा 2.25 प्रतिशत के साथ फर्स्ट ईयर प्रीमियम के बाद ये 10,723 रुपए होगा. इसका मतलब यह है कि आपको रोजाना 29 रुपए की बचत करनी है. इस तरह आप कुल 214696 रुपए जमा कर सकते हैं. आपको मैच्योरिटी पर 3.97 लाख रुपए मिलेंगे.
इतना ही नहीं, आप इसका प्रीमियम मासिक, तिमाही व छमाही में भर सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि एलआईसी प्रीमियम के भुगतान के लिए 15 से 30 दिन का अतिरिक्त समय देती है. अगर आप पॉलिसी का लाभ नहीं लेना चाहती हैं, तो इस प्लान को 15 दिन में रद्द करा सकती हैं.
एलआईसी आधारशिला पॉलिसी के लिए आवेदन (Application for LIC Adharshila Policy)
अगर आप LIC Aadhaar Shila का लाभ उठाना चाहती हैं, जो अपने नज़दीकी LIC ऑफिस/LIC एजेंट से संपर्क कर सकती हैं. आपको वहां जाकर बताना होगा कि आप किस पॉलिसी में निवेश करना चाहती हैं, इसके बाद आपको पॉलिसी के टर्म बता दिए जाएंगे.