SMAM yojana: समय समय पर किसानों को लाभान्वित करने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारें किसानों के लिए कई योजनाएं चलाती रहती हैं. इन्हीं योजनाओं में से एक महत्वपूर्ण योजना स्माम किसान योजना है. इस योजना के माध्यम से किसानों को खेती के आधुनिक उपकरण खरीदने के लिए 50 से 80 प्रतिशत सब्सिडी आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी. किसानों को सिर्फ 20% ही वहन करना होगा|इस योजना के तहत किसान आधुनिक कृषि उपकरणों व नई तकनीक का इस्तेमाल करके खेती आसानी से कर सकता है. इससे किसान को कम समय में उत्पादन भी ज्यादा प्राप्त होता है.
SMAM योजना का फुल फार्म
केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए स्माम किसान योजना की शुरूआत की गई है. SMAM का फुल फार्म Sub Mission on Agricultural Mechanization है. इस योजना के अंतर्गत किसानों को सिर्फ 20 प्रतिशत धनराशि का वहन करना होता है.
इसे भी पढ़ें- खेती में उपयोगी कृषि उपकरण पर 50 से 80 सब्सिडी, इन जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ करें आवेदन
क्या है स्माम किसान योजना
केंद्र सरकार द्वारा स्माम (SMAM) किसान स्कीम शुरु की गई है. इस योजना के तहत सरकार किसानों को खेती के आधुनिक उपकरण खरीदने के लिए 50 से 80 प्रतिशत सब्सिडी की आर्थिक सहायता देती है, जिससे किसान आसानी से कृषि यंत्र खरीद सके. इसके लिए किसान को सिर्फ 20% ही वहन करना होता है. वहीं इस योजना का मात्र उद्देश्य यह है कि किसानों को आधुनिक उपकरण खऱीदने में सहायता प्रदान की जाए.
स्माम किसान योजना में कैसे करें आवेदन
- स्माम किसान योजना में ऑनलाइन आवेदन (SMAM Kisan Scheme Online Apply)
- आवेदन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://agrimachinery.nic.in/ पर जाना होगा.
- इसके बाद होम पेज पर Registration Option पर क्लिक करें
- फिर Registration Option पर Farmer पर क्लिक करें
- इसके बाद फार्म ओपन हो जाएगा, जिसमें आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर और नाम आदि का विवरण देना होगा.
- फार्म में सभी जानकारियां भरने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इससे आपका आवेदन हो जायेगा, और बीच-बीच में मोबाइल पर इसकी सूचना दी जाएगी.
स्माम किसान योजना हेतु दस्तावेज (SMAM Kisan Scheme Documents)
- आधार कार्ड
- अनुसुचित जाति, जनजाति से है तो जाति प्रमाण पत्र
- निवासी प्रमाण पत्र
- मतदाता पहचान पत्र (वोटर कार्ड)
- भूमि विवरण से सम्बंधित प्रपत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक अकाउंट से सम्बंधित प्रपत्र
Share your comments