AIF Scheme: केंद्र सरकार की ओर से देश में कृषि और किसानों को बढ़ावा देने के लिए कोई योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका लाभ किसान आसानी से उठा सकते हैं. इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए ज्यादा कागजी कार्रवाई करने की जरूरत भी नहीं पड़ती है. इसी तरह की एक योजना कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने शुरू किया है जिसका नाम एआईएफ यानी कृषि अवसंरचना कोष योजना/Agriculture Infrastructure Fund Scheme है. इस योजना का लाभ उठाकर किसान सालाना 6 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं.
ऐसे में आइए आज विस्तार से जानते हैं कि आखिर AIF स्कीम क्या है? AIF स्कीम का लाभ कौन उठा सकता है? AIF स्कीम के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या-क्या हैं? और AIF स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं-
कृषि अवसंरचना कोष योजना क्या है? Agriculture Infrastructure Fund Scheme
कृषि अवसंरचना कोष योजना को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य कोल्ड स्टोर, वेयरहाउसिंग, साइलो, पैकिंग यूनिट्स, परख/ग्रेडिंग, लॉजिस्टिक फैसिलिटी, प्राइमरी प्रोसेसिंग सेंटर और रिपेनिंग रूम/वैक्सिंग प्लांट आदि स्थापित करना है ताकि फसल कटाई के बाद अच्छे से प्रबंधन किया जा सके.
#AgriInfraFund offers financial assistance to #farmers, #agripreneurs, startups, SHGs, #FPOs, PACs etc. facilitating the construction of infrastructure for the post-harvest stage. It provides credit guarantees for loans up to ₹2 Crore & offers a 3% per annum interest subvention. pic.twitter.com/iaFegGkOo8
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) May 15, 2024
कृषि अवसंरचना कोष योजना से लाभ क्या है?
कृषि अवसंरचना कोष योजना के तहत लोन लेने पर ब्याज में तीन फीसदी छूट मिलती है. वही ब्याज पर यह छूट अधिकतम 7 सालों तक मिलती रहती है यानी दो करोड़ लोन लेने पर 7 सालों तक सालाना 6 लाख रुपये तक की बचत होती रहती है. इस लोन पर सिक्योरिटी भी सरकार ही देती है. वही AIF योजना के तहत अधिकतम दो करोड़ तक लोन मिल सकता है. हालांकि, जरूरत के अनुसार और ज्यादा और कम लोन लिया जा सकता है.
इसके अलावा किसानों को उचित समय पर उचित कीमत मिलती है. भंडारण की बेहतर सुविधा होने की वजह से फसलों की बर्बादी भी कम होती है. नतीजतन, सालाना होने वाले नुकसान से किसानों को राहत मिलती है और आमदनी में बढ़ोतरी होती है.
@AgriInfraFund, कृषि अवसंरचना योजना के तहत कोल्ड स्टोरेज एवं कोल्ड चेन आदि के निर्माण हेतु भारत सरकार की ओर से 2 करोड़ तक की धनराशि 3% की ब्याज छूट के साथ दिए जाने का प्रावधान किया गया है।#agrigoi #agriinfrafund #interestsubvention #PostharvestManagement #coldstorage #mygovindia… pic.twitter.com/gIhiO1FXWo
— Agriculture Infrastructure Fund (@AgriInfraFund) May 7, 2024
AIF योजना का लाभ कौन उठा सकता है?
AIF यानी कृषि अवसंरचना कोष योजना का लाभ देश के सभी राज्यों के किसान उठा सकते हैं. इसके अलावा कृषि उपज बाजार समिति/Agricultural Produce Market Committee, एग्री एंटरप्रेन्योर, किसान उत्पादक संगठन/ Farmer Producers Organization,कृषक उपज संगठनों का संघ, संयुक्त दायित्व समूह/Joint Liability Groups, विपणन सहकारी समिति/Marketing Cooperative Society, बहुउद्देशीय सहकारी समिति, सहकारी समितियों के राष्ट्रीय संघ/ National Federations of Cooperatives, प्राथमिक कृषि ऋण सोसायटी/ Primary Agricultural Credit Society, स्वयं सहायता समूह/ Self Help Group, स्वयं सहायता समूहों के संघ, राज्य की एजेन्सियां/ State Agencies, सहकारी समितियों के राज्य संघ/ State Federations of Cooperatives और स्टार्ट-अप भी लाभ उठा सकते हैं.
@AgriInfraFund (#AIF) scheme plays a significant role in modernizing India's #agriculture sector by providing financial assistance to various entities involved in agriculture, including farmers, agri-entrepreneurs, farmer producer organizations (#FPOs), & agribusiness firms.… pic.twitter.com/TBeEYaTwPx
— Agriculture Infrastructure Fund (@AgriInfraFund) May 14, 2024
AIF योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या-क्या हैं?
- आवेदन फार्म
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- आईडी प्रमाण जैसे- ड्राइविंग लाइसेंस/आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/पासपोर्ट
- पते का प्रमाण जैसे मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड
विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) - मूल स्वामित्व विलेख, गृह/संपत्ति कर भुगतान रसीदें। बैंक के मौजूदा निर्देशों के अनुसार शीर्षक जांच रिपोर्ट (टीआईआर)
- मंजूरी के अनुसार कोई अन्य दस्तावेज
AIF योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया
- आवेदक सबसे पहले www.agriinfra.dac.gov.in पर विजिट कर आवेदन करें.
- दो दिनों के भीतर आवेदक के पास कृषि मंत्रालय द्वारा वेरिफिकेशन किया जाएगा.
- इसके बाद आगे की जरूरी फॉर्मेलिटी पूरा करने के लिए अपने बैंक से संपर्क करें.
- आपका आवेदन ऑटोमेटिक आप द्वारा फार्म में भरे गए बैंक में चला जाता है.
- बैंक द्वारा वेरिफिकेशन होने के बाद, आपके फोन पर मैसेज द्वारा पूरी जानकारी मिल जाएगी.
- फिर 60 दिनों के भीतर बैंक द्वारा लोन प्रोसेस हो जाएगा.
@AgriInfraFund की आवेदन प्रक्रिया I#agriinfrafund #postharvest #applicationprocess #banks #process #mygovindia #G20India #Trending #bharatcampaign@AgriGoI @PIBAgriculture @g20org pic.twitter.com/cGb7aIrttJ
— Agriculture Infrastructure Fund (@AgriInfraFund) August 21, 2023
Share your comments