1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Grih Lakshmi Aay Suraksha Bima: महिलाएं मात्र 200 रुपये में कर सकती हैं अपनी आय सुरक्षित, जानिए AIC की इस पॉलिसी के बारें में

Griha Lakshmi Suraksha Bima: ग्रामीण महिलाओं के AIC ने एक बेहतरीन बीमा कवर लॉन्च किया है. इस बीमा कवर के तहत रोजगार प्रभावित होने पर ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

बृजेश  चौहान
बृजेश चौहान
AIC ने ग्रामीण महिलाओं के लिए लॉन्च किया गृह लक्ष्मी आय सुरक्षा बीमा कवर
AIC ने ग्रामीण महिलाओं के लिए लॉन्च किया गृह लक्ष्मी आय सुरक्षा बीमा कवर

Griha Lakshmi Suraksha: ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए भारतीय कृषि बीमा कंपनी (Agriculture Insurance Company of India Limited) ने एक बेहतरीन बीमा कवर लॉन्च किया है. इस बीमा कवर के तहत ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. ग्रामीण महिलाओं को संकट के समय कृषि बीमा के तहत यह कवर दिया जाएगा. अगर आप भी इस बीमा कवर का लाभ उठाना चाहती हैं तो आज ही इसके लिए आवेदन करें. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

AIC ने लॉन्च किया "ग्रहलक्ष्मी आय सुरक्षा" बीमा कवर 

दरअसल, AIC ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के अवसर पर सरल कृषि बीमा के तहत "ग्रहलक्ष्मी आय सुरक्षा" (Griha Lakshmi Suraksha) नाम से एक नया "हीट इंडेक्स कवर" लॉन्च किया है, जो तय दर से ज्यादा तापमान होने पर मनरेगा महिला श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगा. आसान भाषा में कहें तो ये एक प्रकार का बीमा है, जिसका लाभ उन ग्रामीण महिलाओं को मिलेगा, जिनका ग्रामीण रोजगार, तय दर से ज्यादा तापमान होने से प्रभावित होगा.

रोजगार प्रभावित होने पर मिलेगी आर्थिक सहायता 

6 मार्च से 15 जून तक जब गर्मी के दिन होते हैं और तापमान एक तय दर से ज्यादा हो जाता है तो 200/- रु प्रति दिन के हिसाब से एवं पूरे कवर अवधि के दौरान अधिकतम 4,000/- रु तक की दावा राशि बीमित महिला मनरेगा श्रमिकों के बैंक खाते में जमा कर दी जाती है. दावों का भुगतान पूरी तरह से स्वचालित है.आपको कोई दावा आवेदन दाखिल करने की आवश्यकता नहीं है. योग्य दावे की गणना “भारत मौसम विज्ञान विभाग” यानि के IMD से प्राप्त आंकड़ों के हिसाब से एआईसी द्वारा स्वचालित रूप से की जाएगी और आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी. इस बीमा कवर का लाभ वही महिलाएं उठा पाएंगी, जिनके पास मनरेगा जॉब कार्ड/MNREGA Job Card होंगे. अगर आपके पास भी मनरेगा जॉब कार्ड है, तो आप आसानी से इसके लिए आवेदन कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें: Ayushman Card Apply Online: कराएं 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री, जानें- पात्रता , आवेदन प्रक्रिया और जरुरी डॉक्यूमेंट

क्या है भारतीय कृषि बीमा कंपनी?

बता दें कि भारतीय कृषि बीमा कंपनी (AIC) भारत के सार्वजनिक क्षेत्र की एक बीमा कंपनी है, जिसकी शुरुआत 2003 में शुरू हुई थी. वर्तमान में, यह करोड़ों किसानों को विभिन्न फसल बीमा योजनाओं और उत्पादों के तहत कवर करती है. इस प्रकार यह विश्व की सबसे बड़ी फसल बीमा कंपनी है. यह भारत के लगभग 500 जिलों में उत्पादन-आधारित तथा मौसम आधारित फसल बीमा प्रदान करती है.

बीमा कवर से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप AIC की वेबसाइट पर विजिट कर सकती हैं. इसके अलावा, भारतीय कृषि बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 5488258 पर भी संपर्क किया जा सकता है.

English Summary: what is AIC grih lakshmi aay suraksha bima eligibility criteria and online apply procedure Published on: 13 March 2024, 08:47 IST

Like this article?

Hey! I am बृजेश चौहान . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News