1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Amrit Sarovar Scheme: जानें कैसे ‘अमृत सरोवर योजना’ से किसानों को मिल रहा लाभ

अमृत सरोवर योजना’ से उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को लाभ पहुंच रहा है. इस योजना से कई जिलों के जल स्तर में भी सुधार आया है.

रवींद्र यादव
रवींद्र यादव
Amrit Sarovar Scheme
Amrit Sarovar Scheme

Amrit Sarovar Scheme: केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘अमृत सरोवर योजना’ का लाभ लोगों तक पहुंच रहा है. यह योजना खास तौर पर गांव के लोगों के लिए बनाई गई है. इससे गांव की तस्वीर बदलने लगी है. सरकार ने अब तक इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश में 5000 से ज्यादा तालाब बनाए गए हैं, जिसका लाभ किसान खेती के साथ-साथ मछली पालन के लिए भी कर रहे हैं. इन बुने सरोवर में बारिश के पानी का संचय भी किया जाता है, जिससे इलाके का भूमिगत जलस्तर भी बढ़ने लगा है.

अमृत सरोवर का लाभ

देश की जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में ‘अमृत सरोवर योजना’ के तहत तालाबों का निर्माण चल रहा है. इस अमृतसर सरोवर योजना के तहत राज्य के गांव विकसित हो रहे हैं. किसान भाई अपने खेत, बागवानी, मछली पालन जैसी सुविधा के लिए इस पानी का लाभ उठा रहे हैं. इस योजना से कम वर्षा वाले जिलों को ज्यादा लाभ मिल रहा है. इस बार सामान्य से कम बारिश होने के कारण कई जिलों में यह तालाब किसानों को खेती के लिए एक वरदान साबित हुए हैं.

बढ़ता भू जलस्तर

उत्तर प्रदेश राज्य के कई जिलों में तालाबों की खुदाई के बाद यहां का जलस्तर भी बढ़ा है. यूपी के मेरठ, बुलंदशहर और बदांयू जैसे जिलों में इन बनाए गए तालाबों में बारिश के पानी से जमीन का जलस्तर बढ़ा है. सरकार अब इन तालाबों के आस-पास सौंदरीकरण का भी काम कर रही है.

ये भी पढ़ें: केले की बागवानी पर सरकार दे रही अनुदान, ऐसे करें आवेदन

तालाब के किनारे पेड़ पौधों के साथ- साथ फूलो का बगीचा भी तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा अतिक्रमण से बचाने  के लिए सरकार ने गांव के प्रधान को लगातार इसके निरक्षण के आदेश दिए हुए हैं.  

English Summary: What are benefit of Amrit Sarovar Scheme Published on: 06 September 2023, 02:00 IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News