1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

यह राज्य सरकार बिजली के बिल पर दे रही माफी, अभी करें आवेदन

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के किसानों और गरीब परिवारों के लोगों के बिजली बिल को माफ करने जा रही है. इसके लिए सरकार ने अलग से बजट का भी प्रावधान कर दिया है.

रवींद्र यादव
रवींद्र यादव

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों के फायदे के लिए ‘बिजली बिल माफी योजना’ की शुरुआत की है. सरकार इस योजना के माध्यम से राज्य के किसानों के ऊपर पड़ने वाले बिजली के अतिरिक्त भार को कम करना चाहती है. इस योजना को ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को ध्यान में रखकर किया गया है. इसके साथ ही सरकार ने ग्रामीण व शहरी इलाकों के घरेलू और निजी नलकूप बिजली कनेक्शन उपभोक्ताओं के बिजली के बिल माफ करने का भी फैसला लिया है.

क्या हैं शर्तें

इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को अपने बिजली का सिर्फ 200 रुपये बिल जमा करना होगा और फिर उनका पूरा बिल माफ हो जाएगा. ध्यान रखें इस योजना का लाभ उन्ही परिवार वालों को मिलेगा जिनकी सालाना आय 2,00,000 रुपये से कम होगी. इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश का निवासी होना जरुरी है. घर में बिजली की कनेक्शन 2 किलो वाट से कम होना चाहिए. अगर आप बड़े कृषि यंत्र का इस्तेमाल करते हैं तो इस योजना के लिए अपात्र माने जाएंगे.

सरकार का लक्ष्य

एक आकड़ें के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली बिल माफी योजना के माध्यम से 1.71 करोड परिवारों तक लाभ पहुंचाने का उद्देश्य बनाया है. सरकार इस योजना के अन्तर्गत उपभोक्ताओं को 100 फीसदी तक की छूट प्रदान करेगी.

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बिजली के बिल
  • बैंक खाते की रसीद
  • आवेदन करता का मोबाइल नंबर
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

ये भी पढ़ें: "जल जीवन मिशन योजना" में उत्तर प्रदेश का तीसरा स्थान

कैसे करें आवेदन

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://uppcl.mpower.in/wss/index.htm पर जाकर करना होगा. इस वेबसाइट पर जाने पर एकमुश्त समाधान योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और अपनी भुगतान की रकम जानने के लिए खाता संख्या दर्ज करना होगा. अब आप अपने क्षेत्र का चयन करें और आवदेन फॉर्म पूर भर दें.

English Summary: Uttar pradeshgovernment is providing electricity subsidy to its resudent Published on: 20 April 2023, 10:15 IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News