1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Union Budget 2024: एक करोड़ घरों को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान, यहां जानें सरकार की पूरी स्कीम

Union Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बड़ी घोषणा की थी. उन्होंने ऐलान किया था की जल्द ही देश के 1 करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी. जानें आम बजट 2024 में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना/ PM Surya Ghar Yojana को लेकर क्या-क्या खास ऐलान किए गए.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

PM Surya Ghar Yojana: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट 2024 केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,"पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 1.28 करोड़ से अधिक पंजीकरण किए गए और 14 लाख आवेदन प्राप्त हुए. इसके अलाव उन्होंने देशभर के एक करोड़ घरों को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया है.

बता दें कि सरकार के इस फैसले से देश के करीब 5 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा. सरकार की PMJUGA योजना लगभग 63 हजार गांवों में चलेगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि आम बजट 2024 में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर क्या-क्या खास ऐलान किए गए.

केन्द्रीय बजट 2024-25 में ऊर्जा सुरक्षा उपभोक्ता को मिलेगा लाभ

  • पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 28 करोड़ से अधिक पंजीकरण किए गए और 14 लाख आवेदन प्राप्त हुए .

  • विद्युत भंडारण और समग्र ऊर्जा मिश्रण में नवीनकरणीय ऊर्जा के निर्बाधि एकीकरण को सुविधाजनक बनाने के लिए पम्पड स्टोरेज परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए एक नई नीति लाई जाएगी.

  • परमाणु ऊर्जा के लिए नई प्रौद्योगिकियों और स्माल और माड्यूलर परमाणु रिएक्टर का अनुसंधान और विकास

  • उन्नत अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर (एयूएससी) प्रौद्योगिकी के प्रयोग से एनटीपीसी और बीएचईएल का एक संयुक्त उद्यम परिपूर्ण 800 मेगावाट का वाणिज्यिक संयंत्र स्थापित किया जाएगा.

  • हार्ड टू एबेट उद्योगों के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा जिससे इन उद्योगो को वर्तमान परफीर्म, एचीव एंड ट्रेड पद्धति से इंडियन कार्बन मार्केट पद्धति में परिवर्तित करने के लिए उपयुक्त बनाया जाएगा.

  • 60 क्लस्टरों में सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों की निवेश ग्रेड ऊर्जा लेखा परीक्षा की सुविधा से स्वच्छ ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.

पीएम सूर्य घर योजना क्या है/What is PM Rooftop Solar Scheme?

देश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया है. इसी कड़ी में पीएम रूफटॉप सोलर स्कीम शुरू की गई है. इस योजना पर 75,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जाएगा. जिसका ऐलान सरकार ने बजट में भी किया था. इस परियोजना का लक्ष्य हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करके 1 करोड़ घरों को रोशन करना है. इस योजना का सबसे बड़ा फायदा यह होगा की लोगों को सस्सी बिजली मिलेगी और उनका बिजली बिल भी कम होगा. इसके अलावा, योजना के जरिए युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. ऐसे में अगर आप भी मुफ्त बिजली चाहते हैं तो सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए निचे दी गई प्रक्रिया के अनुसार आप आवेदन कर सकते हैं.

योजना के लिए कैसे करें आवेदन?

योजना का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले सोलर पैनल के लिए अप्लाई करना होगा. इसके लिए आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट जाएं और खुद को रजिस्टर करें.

  • इसके लिए अपना राज्य चुनें.

  • अपनी बिजली वितरण कंपनी का चयन करें.

  • अपना बिजली उपभोक्ता नंबर दर्ज करें.

  • आपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.

  • अपना ई-मेल दर्ज करें.

  • जिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद उपभोक्ता संख्या और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें.

  • फॉर्म के अनुसार रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करें.

  • एक बार जब आपको मंजूरी मिल जाए, तो अपने डिस्कॉम के साथ किसी भी पंजीकृत विक्रेता से उपकरण स्थापित करवाएं.

  • एक बार इंस्टॉलेशन पूरा हो जाने पर, प्लांट का विवरण जमा करें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें.

  • नेट मीटर की स्थापना और डिस्कॉम द्वारा निरीक्षण के बाद, वे पोर्टल से कमीशनिंग प्रमाणपत्र तैयार करेंगे.

  • एक बार जब आपको कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाएगी.

  • पोर्टल के माध्यम से बैंक खाते का विवरण और एक रद्द चेक जमा करें.

  • आपको 30 दिनों के भीतर आपके बैंक खाते में आपकी सब्सिडी प्राप्त हो जाएगी.

English Summary: Union Budget 2024 1 crore households to get 300 units of free electricity under PM Surya Ghar Yojana Published on: 23 July 2024, 01:04 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News