1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Diesel Subsidy: इस राज्य में डीजल की खरीद पर मिल रही सब्सिडी, बस करना होगा ये काम

Subsidy on Diesel: बिहार सरकार ने राज्य के किसानों को खरीफ सीजन की फसलें धान, मक्का एवं अन्य खरीफ फसलों के अंतर्गत दलहनी, तिलहनी, मौसमी सब्जी और औषधीय एवं सुगंधित फसलों की सिंचाई के लिए डीजल सब्सिडी/Diesel Subsidy की सुविधा उपलब्ध करवा रही है. यह सुविधा प्रति किसान को 75 रुपये प्रति लीटर की दर से 750 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मिलेगी.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
डीजल खरीद पर मिल रही सब्सिडी, सांकेतिक तस्वीर
डीजल खरीद पर मिल रही सब्सिडी, सांकेतिक तस्वीर

Subsidy on Diesel: किसान की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए केंद्रीय सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी अपने-अपने स्तर पर मदद कर रही है. दरअसल, बिहार सरकार ने फसलों की सिंचाई में किसानों की मदद के लिए एक बेहतरीन पहल की शुरूआत की है. जी हां बिहार सरकार ने किसानों को खेत से संबंधित कार्य जैसे कि सिंचाई और ट्रैक्टर के द्वारा की जाने वाले कार्यों के लिए डीजल अनुदान योजना/ Diesel Subsidy Scheme (2024-25) शुरू की है.

बता दें कि, बिहार सरकार डीजल अनुदान योजना/ Diesel Subsidy Scheme के तहत किसानों को 75 रुपये प्रति लीटर, 750 रुपये प्रति एकड़ प्रति सिंचाई की दर से सब्सिडी दे रही है. ऐसे में आइए इस सब्सिडी स्कीम के बारे में जानते हैं...

डीजल पर मिल रहा अनुदान/Subsidy on Diesel

खरीफ सीजन की फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को डीजल पर  75 रुपये प्रति लीटर, 750 रुपये प्रति एकड़ प्रति सिंचाई की दर से अनुदान दे रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस योजना के कार्यान्वयन के लिए करीब 150 करोड़ रुपये मंजूर दी गई है. ताकि राज्य के छोटे व सीमांत किसानों को इस सुविधा का लाभ सही तरीके से प्राप्त हो सके. बताया जा रहा है कि डीजल अनुदान योजना/ Diesel Subsidy Scheme (2024-25) के तहत राज्य के प्रति किसान अधिकतम 8 एकड़ सिंचाई के लिए यह सुविधा प्राप्त होगी.

डीजल अनुदान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • किसान पंजीयन संख्या

  • फोटो

  • आवास प्रमाण पत्र

  • मोबाइल नंबर

  • डीजल विक्रेता की रसीद

  • बैंक खाता पासबुक

  • डीजल रसीद कंप्यूटराइज्ड/डिजिटल

  • रसीद पर पंजीकरण संख्या के अंतिम का10 अंक

नोट: रसीद पर किसान का हस्ताक्षर/अंगूठा का निशान के बिना रसीद मान्य नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: पशुधन बीमा योजना: सिर्फ 156 रुपये देकर करवाएं अपने पशु का बीमा, प्रीमियम पर मिल रहा 90% तक अनुदान!

डीजल अनुदान योजना में आवेदन का तरीका

  • सरकार की इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए किसान को कृषि विभाग, बिहार सरकार पर विजिट करें.

  • आवेदन करने के ऑप्शन पर क्लिक करके बिहार डीजल अनुदान ऑनलाइन आवेदन2024-25 पर क्लिक करें.

  • किसान रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.

  • सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • सिंचाई की जानकारी भरें.

  • आपने कौन से फसल में कितनी सिंचाई की है. उसका खाता खेसरा नंबर और रकबा क्या है यह जानकारी भरें.

  • अब फाइनल सबमिट करें.

English Summary: Under the diesel subsidy scheme farmers are getting a subsidy of Rs 750 per acre at the rate of Rs 75 per liter latest news update Published on: 10 September 2024, 10:55 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News