1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

PM Kisan की 16वीं किस्त पाने के लिए जल्द से जल्द निपटाएं ये चार काम, देरी की तो अटक जाएगा आपका पैसा

PM Kisan: पीएम किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और वित्तीय सहायता प्रदान करके एग्री व्यापार को बढ़ावा देना है. ऐसे में अगर आप भी इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो जल्द सभी प्रक्रियाओं को पूरी करें और चिंता मुक्त हो जाएं.

बृजेश  चौहान
बृजेश चौहान
PM Kisan की 16वीं किस्त पाने के लिए जल्द से जल्द निपटाएं ये काम
PM Kisan की 16वीं किस्त पाने के लिए जल्द से जल्द निपटाएं ये काम

PM Kisan 16th Installment: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तरह अब तक 2.8 लाख करोड़ रुपये, 11.27 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खाते में भेजे जा चुके हैं. 15वीं किश्त किसानों को पहले ही मिल चुकी है, जबकि 16वीं किश्त का इंतजार किसान बेसब्री से कर रहे हैं. हालांकि, पीएम किसान की 16वीं किश्त जारी करने से पहले सरकार ने किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है. जिसके मुताबिक, 16वीं किस्त का पैसा सिर्फ उन्हीं किसानों के खाते में आएगा, जो ये चार काम तुरंत निपटा लेंगे. अगर आप ऐसा करने में असमर्थ रहते हैं, तो 2 हजार रुपये की राशि आपके खाते में नहीं भेजी जाएगी. ऐसे में आगर आप भी अगली किस्त पाना चाहते हैं, तो आज ही इन चार कामों को पूरा कर अपनी अगली किस्त को पक्का करें.

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और वित्तीय सहायता प्रदान करके एग्री व्यापार को बढ़ावा देना है. पीएम-किसान (पीएम किसान) के तहत किसानों को सालाना 12 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जो दो-दो हजार रुपये की किस्त में सीधे किसानों के खाते में आती है. इसे दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) स्कीम भी माना जाता है. 16वीं किस्त का फायदा उठाने के लिए नीचे दिए गए चार काम जरूर निपटा लें-

  • याद रहे आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक हो, नहीं तो आप आपको ये राशि नहीं मिलेगी.

  • अपने आधार सीडेड बैंक खाते में अपना डीबीटी विकल्प एक्टिव रखें.

  • सबसे बड़ी बात अपनी ई-केवाईसी की प्रक्रिया को जरूर और समय पर पूरा करें.

  • पीएम किसान पोर्टल में 'KNOW YOUR STATUS' मॉड्यूल के तहत अपनी आधार सीडिंग की जांच करें.

ऐसे करें e-KYC

योजना से जुड़ी ई-केवाईसी करवाने के लिए आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर या नजदीकी बैंक शाखा में विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप घर बैठे भी पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी के प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. इसके लिए वेबसाइट पर दिए गए ई-केवाईसी के विकल्प पर क्लिक करें और आगे के प्रोसेस को फॉलो करते रहें. अगर आप ऑनलाइन ई-केवाईसी करवाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:-

  • ई-केवाईसी करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद होम पेज पर ई-केवाईसी पर टैप करें.

  • यहां अब अपना आधार नंबर और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करें.

  • ऐसा करने ही आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे डालें. आपकी ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी.

  • इसके अलावा किसान सीएससी सेंटर पर जाकर ऑफलाइन भी ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.

फेस ऑथेंटिकेशन से e-KYC

आपको फेस ऑथेंटिकेशन के लिए कैमरा का उपयोग करके अपने चेहरे की एक तस्वीर देनी होगी और फिर आपकी पहचान जांची जाएगी. आपको किसान सम्मान निधि योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स- आधार कार्ड, बैंक खाता और जमीनी दस्तावेज आदि को साथ ले जाना होगा.

English Summary: To get the 16th installment of PM Kisan Samman Nidhi Yojana complete these four tasks as soon as possible if you delay your money will get stuck Published on: 12 January 2024, 04:07 IST

Like this article?

Hey! I am बृजेश चौहान . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News