इस साल लगातार भारी बारिश के कारण देश में गन्ना के उत्पादन में भारी गिरावट हुई है. इस तेज बारिश और बाढ़ की वजह से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. ऐसे में किसानों के दुख को कम करने के लिए सरकार किसानों को प्रति एकड़ की दर से मुआवजा देने की योजना बनाई है.
कितना मिलेगा मुआवजा
हरियाणा में आई तेज बारिश और बाढ़ की वजह से गन्ना किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. उपमुख्यमंत्री ने गन्ना किसानों को आश्वासन दिया है कि जिन किसानों की फसलें खराब हुई है वह आवेदन करें. उन्हें इसके लिए मुआवजा दिया जाएगा. राज्य में अधिकतर किसानों की फसल 75% तक नष्ट हो चुकी है. किसानों की फसल में बारिश के अलावा लाल सड़न रोग भी लग रहा है. ऐसे में सरकार गन्ना किसानों को राहत देने के लिए बाढ़ और भारी बारिश की वजह से फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा दे रही है. सरकार ने किसानों को 12,500 रुपए प्रति एकड़ मुआवजा देने का फैसला किया है.
फसल बीमा का भी मिलेगा मुआवजा
आपको बता दें, अगर किसान भाई ने फसल का बीमा भी करा रखा है तो सरकार द्वारा दिए जा रहे इस मुआवजे में कोई भी कटौती नहीं की जाएगी. किसान को दोनों का लाभ मिलेगा. बीमा का लाभ लेने के लिए किसान को फसल की कटाई के 14 दिन पूर्व बीमा कंपनियों को 72 घंटे के अंदर अवगत कराना होगा.
ये भी पढ़ें: यह सरकार दे रही पपीते की खेती पर अनुदान, आप भी उठाएं लाभ
फसल बीमा के लिए कैसे करें आवेदन
आपको सबसे पहले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की ऑफिशियल वेबसाइट www.pmfby.gov.in पर जाना होगा और वहां पर मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज, फोटो, खेत का खसरा नंबर, आधार कार्ड जैसी चीजों को अपलोड करना होगा. इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर भी कर सकते हैं.
Share your comments