1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Solar Pump: आसान है खेतों में सोलर पंप लगवाना, किसान इस नंबर पर करें संपर्क, मिनटों में हो जाएगा काम

Solar Pump: खेतों में सोलर पंप लगवाना काफी आसान है. इसके लिए किसानों को कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है. किसान घर बैठे ही आसानी से अपने खेतों में सोलर पंप लगवा सकते हैं. आइए बताते हैं कैसे?

बृजेश  चौहान
बृजेश चौहान
आसान है खेतों में सोलर पंप लगवाना.
आसान है खेतों में सोलर पंप लगवाना.

Solar Pump Yojana: देश के अधिकांश क्षेत्रों में पानी की कमी आज भी एक बड़ी समस्या है. खासकर किसानों के लिए, जो साल भर अपनी फसलों की सिंचाई के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. किसान आमतौर पर सिंचाई के लिए या तो बारिश या फिर भूजल पर निर्भर रहते हैं. लेकिन, अगर पिछले कुछ सालों का ग्राफ देखा जाए तो हर साल होने वाली बारिश का औसत धीरे-धीरे कम हो रहा है. ऐसे में किसानों को ज्यादातर भूजल का ही इस्तेमाल करना पड़ रहा है. जब बात भूजल से सिंचाई की आती है तो उसके लिए महंगे सिंचाई उपकरणों की जरूरत पड़ती है. जिसके चलते हर किसान इन उपकरणों का इस्तेमाल नहीं कर पाता.

वहीं, बढ़ती डीजल की कीमतों ने इन उपकरणों का उपयोग करना सभी किसानों के लिए और चुनौतीपूर्ण बना दिया है. यही वजह है की अब किसान सौर ऊर्जा से चलने वाले सोलर पंप लगवा रहे हैं, जिससे उन्हें काफी फायदा हो रहा है. हालांकि, सोलर पंप भी काफी महंगे हैं. लेकिन, किसानों की इसी समस्या को दूर करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें विभिन्न योजनाएं चला रही है. ऐसे में अगर आप भी घर बैठे अपने खेतों में सोलर पंप लगवाना चाहते हैं, तो इन योजनाएं के नंबर पर करें संपर्क कर जानकारी हासिल कर सकते हैं. ऐसे करने से आपका काम मिनटों में हो जाएगा और आपको कहीं जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

मात्र 10 फिसदी खर्च पर लगवाएं सोलर पंप

सोलर पंप से जुड़ी एक ऐसी ही योजना है प्रधानमंत्री कुसुम योजना. जिसका उद्देश्य किसानों को सोलर पंप पर सब्सिडी प्रदान करना है, ताकि वे अपनी कृषि जल सप्लाई के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग कर सकें. इस योजना के अंतर्गत, किसान सोलर पम्प्स की स्थापना के लिए आवेदन कर सकते हैं और इससे संबंधित सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना की खास बात यह है की सब्सिडी के साथ-साथ किसानों को कमाई का भी साधन मिलेगा. जिससे किसान अपनी आमदनी बढ़ा पाएंगे.

इस योजना के तहत केंद्र सरकार, राज्य सरकार 30-30 फीसदी की सब्सिडी प्रदान करती हैं. जिससे किसानों को 60 फीसदी की सब्सिडी मिलती है और किसान मात्र 40 फीसदी खर्च पर अपने खेतों में सोलर पंप लगवा सकते हैं. कई राज्यों में इस योजना के तहत 90 फीसदी सब्सिडी भी किसानों को दी जाती है. इस योजना का सबसे बड़ा फायदा ये है कि किसानों का बिजली और डीजल का खर्च नहीं होता है और बिजली के ऊपर निर्भरता भी कम होती है. इससे खेती की लागत काफी हद तक कम होती है.

ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: इन किसानों को नहीं मिलेगी पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त, जानें क्या है कारण

सोलर पंप लगवाना के लिए यहां करें संपर्क

अगर आप भी अपने खेतों में सोलर पंप लगवाना चाहते हैं तो योजना से जुड़े टोल फ्री नंबर 1800-180-3333 पर कॉल करके कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. याद रहे इस योजना के लिए हर राज्य की अपनी-अपनी आधिकारिक वेबसाइट है. अगर आप राज्य सरकार की योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें. इससे जुड़ी सारी जानकारी आपको https://mnre.gov.in/ पर मिल जाएगी.

वहीं, अगर आप केंद्र सरकार की योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट https://www.india.gov.in/ पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए किसानों के पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, आधार से लिंक जुड़े मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक की तस्वीरी, पासपोर्ट साइज फोटो और खेती से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों होना अत्यावश्यक है.

English Summary: solar pump subsidy yojana pm kusum yojana farmers should apply like this for installing solar pump Published on: 06 January 2024, 12:48 IST

Like this article?

Hey! I am बृजेश चौहान . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News