अगर आप खेती करना चाहते हैं और आपके पास जमीन नहीं है तो आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की लैंड परचेज स्कीम (LPS) का फायदा उठा सकते हैं. दरअसल SBI खेती के लिए जमीन खरीदने खरीदने हेतु उन लोगों को ऋण देती है, जिनके ऋण की रकम चुकाने का रिकॉर्ड बेहतर होता है. ऐसे में अगर आप भी लैंड परचेज स्कीम के तहत खेती के लिए जमीन खरीदना चाहते हैं तो आपको भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ऋण की रकम चुकाने के लिए 7 से 10 साल का समय मिल सकता है.
लैंड परचेज स्कीम के तहत कौन कर सकता है आवेदन (Who can apply under the Land Purchase Scheme)
लैंड परचेज स्कीम (LSP ) के तहत जमीन खरीदने के लिए ऐसे छोटे और सीमांत किसान आवेदन कर सकते हैं जिनके पास 5 एकड़ से कम असिंचित जमीन है या 2.5 एकड़ से कम सिंचित जमीन है. इसके अलावा खेती-बाड़ी का काम करने वाले भूमिहीन मजदूर भी इस इस योजना के तहत जमीन खरीदने के लिए ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले व्यक्ति का कम से कम 2 साल का ऋण रिपेमेंट का रिकॉर्ड होना चाहिए. एसबीआई दूसरे बैंक के ग्राहकों के आवेदन पर भी विचार कर सकता है. हालांकि उनका किसी और बैंक पर ऋण बकाया नहीं होना चाहिए.
कितना होगा ऋण राशि (What will be the loan amount )
एसबीआई (SBI) लैंड परचेज स्कीम के तहत ऋण के लिए आवेदन करने पर बैंक खरीदी जाने वाली जमीन की कीमत का आकलन करेगा और इसके बाद कुल कीमत का 85 फीसदी तक ऋण दे सकता है. योजना के तहत ऋण लेकर खरीदी जाने वाली जमीन बैंक के पास बंधक रहेगी. आवेदक ऋण की रकम का रीपमेंट करने के बाद जमीन को बंधक मुक्त करा सकता है.
9 से 10 साल में चुका सकते हैं ऋण (Loans can be repaid in 9 to 10 years)
इस योजना के तहत ऋण लेने पर आपको 1 से 2 साल का समय मिलता है . यह समय पूरा होने के बाद आपको छमाही किश्त के जरिए लोन का रीपेमेंट करना होता है. आवेदक 9 से 10 साल में ऋण का रीपेमेंट कर सकता है. अगर खरीदी गई जमीन खेती के लिए तैयार है तो उसे ऋण का रीपेमेंट शुरू करने के लिए 1 साल का समय मिलता है. और अगर जमीन को खेती करने के लिए तैयार करना है तो ऋण का रीपेमेंट शुरू करने के लिए 2 साल का समय मिलता है.
Share your comments