किसानों के सामने सबसे बड़ी परेशानी फसल की सुरक्षा/Crop Protection होती है कि वह कैसे अपने खेत की फसल को जंगली जानवर, नीलगाय और अन्य पशुओं से सुरक्षित रख सके. किसानों की इसी परेशानी को देखते हुए सरकार ने तारबंदी योजना/Tarbandi Yojana शुरू की. इस योजना के तहत किसान अपने खेत में चारों तरफ तारबंदी कर सकते हैं, जिससे खेतों में खड़ी फसलों को जानवरों के घुस जाने से होने वाले नुकसान से बचाव कर सके.
जी बिजनेस हिंदी के मुताबिक, राजस्थान सरकार तारबंदी योजना के तहत किसानों को खेत में तारबंदी करने के लिए अनुदान दिया जा रहा है. अगर आपने अभी तक सरकार की इस योजना में आवेदन नहीं किया है, तो जल्द ही करें.
तारबंदी पर मिल रही 60% सब्सिडी
राजस्थान सरकार/ Rajasthan Government के द्वारा तारबंदी योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को 400 रनिंग मीटर पर करीब 60 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा. सरल भाषा में कहा जाए तो आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को फसल की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार से अधिकतम 40,000 रुपये तक राशि दी जाएगी. इसके अलावा इस योजना के तहत सामुदायिक आवेदन 10 या फिर इसे अधिक किसान के समूह को कम से कम 5 हेक्टेयर में तारबंदी की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है. इसके लिए उन्हें यूनिट कॉस्ट का 70 प्रतिशत अनुदान के तौर पर प्राप्त होता है.
ये किसान ले सकते हैं तारबंदी योजना का लाभ
राजस्थान सरकार के द्वारा तारबंदी योजना पर दी जा रही सब्सिडी का लाभ ऐसे किसानों को दिया जाएगा, जिनके पास कम से कम 1.5 हेक्टेयर खेत करने के लिए भूमि होनी चाहिए. अगर इससे कम भूमि किसान के पास है, तो उन्होंने सब्सिडी का लाभ कृषक समूह में दिया जाएगा.
योजना के लिए जरूरी कागजात
ध्यान रहे कि योजना का लाभ पाने के लिए किसान के पास खेत का नक्शा, जन आधार कार्ड और आधार कार्ड का होना बेहद जरूरी है.
तारबंदी योजना 2024 का लाभ पाने के लिए ऐसे करें आवेदन?
तारंबदी योजना 2024 का लाभ/ Benefits of Tarambadi Scheme 2024 उठाने के लिए किसान को राज किसान साथी पोर्टल/ Raj Kisan Sathi Portal पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन पत्र में भरी गई डिटेल्स सही पाए जाने के बाद कृषि अधिकारी द्वारा किसान के खेत में वेरिफिकेशन किया जाता है. भू-सत्यापन सही पाए जाने के बाद ही किसान को इस सब्सिडी योजना का लाभ मिल पाएगा.
Share your comments