1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

खुशखबरी: राज्य सरकार ने निर्धारित की रबी फसल की प्रीमियम दर, अंतिम तिथि से पहले यहां करें आवेदन

राजस्थान सरकार ने छोटे और सीमांत किसानों के लिए रबी सीजन की उद्यानिकी फसलों (अमरूद, आम, बैंगन, फूलगोभी, लहसुन, टमाटर) का बीमा योजना शुरू की है. किसान 31 दिसंबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. 5% प्रीमियम पर बीमा लाभ मिलेगा. यह योजना आपदाओं जैसे सूखा, बेमौसम बारिश और तापमान परिवर्तन में किसानों को सुरक्षा प्रदान करेगी.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
Rajasthan Farmers
रबी सीजन की उद्यानिकी फसलों पर मिलेगी बीमा की सुविधा, सांकेतिक तस्वीर

किसानों की भलाई के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा कई तरह के महत्वपूर्ण कदम उठाए जाते हैं. इसी क्रम में राजस्थान सरकार ने भी राज्य के कमजोर किसानों को सशक्त बनाने के लिए एक नई पहल की शुरूआत की है, जिसके तहत किसानों को रबी सीजन की उद्यानिकी फसलों का बीमा/Insurance of Horticultural Crops करने की सुविधा प्राप्त होगी. राजस्थान सरकार की इस स्कीम का लाभ पाने के लिए राज्य के किसान 31 दिसंबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में आइए इस स्कीम के बारे में जानते हैं...

इन फसलों का होगा बीमा

राजस्थान उधान विभाग की तरफ से जारी की गई सूचना के अनुसार, प्रदेश के किसानों को रबी सीजन की फसलों अमरूद, आम, बैंगन, फूलगोभी, लहसुन व टमाटर की उद्यानिकी फसल का बीमा करा सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि राज्य सरकार की यह सुविधा सिर्फ प्रदेश के छोटे और सीमांत किसानों को ही प्राप्त होगी.

5% तक मिलेगा प्रीमियम

राज्य के छोटे व सीमांत किसान जो रबी सीजन की उद्यानिकी फसल का बीमा के लिए बीमित राशि का 5 प्रतिशत प्रीमियम किसानों की तरफ से जमा किया जाएगा. जोकि किसानों को ही लाभ के रूप में प्राप्त होगा.

  • टमाटर की फसल के लिए अधिकतम प्रीमियम दर3,806 (5%)
  • बैंगन की फसल के लिए अधिकतम प्रीमियम दर4,500 (5%)
  • फूलगोभी की फसल के लिए अधिकतम प्रीमियम दर6,000 (5%)
  • अमरूद की फसल के लिए बीमित राशि प्रति हेक्टेयर64,468 रुपए, 3223 (5%)
  • आम की फसल के लिए अधिकतम प्रीमियम दर5,600 (5%)
  • लहसुन की फसल के लिए अधिकतम प्रीमियम दर6,035 (4%)

योजना के लिए जरूरी कागजात

  • बीमा नवीनतम जमाबंदी की फोटो कॉपी
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक की कॉपी आदि.

इन परेशानियों के दौरान मिलेगा बीमा का लाभ

प्रदेश की मौसम आधारित फसल बीमा योजना का लाभ राज्य के सभी छोटे किसानों को प्राप्त होगा, जो अपने खेत में उद्यानिकी फसलों की खेती करते हैं. सरकार की यह स्कीम का लाभ कम वर्षा व अधिक वर्षा लगातार सूखे दिवसों की अवधि, आद्रता, कम व अधिक तापमान बेमौसम वर्षा और तेज गति की वर्षा आदि आपदा में किसानों को बीमा की लाभ दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने लॉन्च की 'बीमा सखी योजना', अब हर महीने महिलाओं को मिलेगी ₹7000 की मदद!

ऐसे करें योजना में आवेदन?

अगर आप भी सरकार की इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको नजदीकी बैंक सहकारी समिति या ई-मित्र सेंटर से संपर्क करना होगा. आप चाहे तो एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया लिमिटेड प्रतिनिधि या फिर टोल फ्री नम्बर 14447 से भी संपर्क कर सरलता से आवेदन कर सकते हैं.

English Summary: Rajasthan government rabi crop premium rate fixed latest news Published on: 11 December 2024, 03:39 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News