Solar Pump Subsidy Scheme: किसानों को सशक्त और आर्थिक रुप से मजबूत बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है. इसी क्रम में राजस्थान सरकार ने किसानों की सिंचाई को लेकर आने वाली समस्या का हल करने के लिए सोलर पंप सब्सिडी योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत सोलर पंप लगवाने पर किसानों को 60 प्रतिशत की सब्सिडी योजना का लाभ दिया जा रहा है. बता दें, किसानों के हित के लिए इस योजना को काम इंदिरा गांधी नहर परियोजना के तहत किया जा रहा है.
आइये इस आर्टिकल में जानें, सोलर पंप सब्सिडी योजना का लाभ किन किसानों को मिलने वाला है.
इन किसानों को मिलेगा लाभ
राजस्थान सरकार ने प्रदेश के किसानों के लिए इस योजना को अभी 4 जिलों में शुरू किया है. बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ के किसान सोलर पंप लगाने के लिए इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना के तहत इन 4 जिलों के किसानों को पंप लगवाने के लिए 60 फीसदी तक की छूट दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: धनिया-मेथी की खेती पर यह राज्य सरकार दे रही 50% सब्सिडी, ऐसे उठाएं सुविधा का लाभ
5 हजार ऑफ ग्रिड सोलर पंप प्लांट
राजस्थान कृषि विभाग के मुताबिक, इंदिरा गांधी नहर परियोजना के प्रथम चरण के कमांड क्षेत्र में राजस्थान जल क्षेत्र फिर से संरचना परियोजना के तहत 3, 5 और 7.5 एचपी के 5 हजार ऑफ ग्रिड सोलर पंप प्लांट किसानों के लिए स्थापित किए जाएगें.
मिल रहा है 60% सब्सिडी का लाभ
सोलर पंप सब्सिडी योजना के तहत किसानों को सोलर पंप लगवाने के लिए 60 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है. बाकि 40 प्रतिशत राशि का भुगतान किसान को करना होगा. किसान इसके लिए 30% राशि तक का बैंक लोन भी ले सकते हैं, इसके लिए रोटोमग मोटर्स एंड कंट्रोल प्राइवेट लिमिटेड के साथ पैक्ट किया गया है.
कहां करना होगा आवेदन?
आपको बता दें, इस राजस्थान सोलर पंप योजना का संचालन जल संसाधन विभाग के द्वारा किया जा रहा है. इस योजना में शामिल 12 प्रकार के पम्पों में से किसान अपनी जरूरत के अनुसार पंप लगवा कसेंगे. किसान सोलर पंप सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए जल संसाधन विभाग के संबंधित खंड कार्यालय या अपने नजदीक कृषि केंद्र में जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.