1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

बुढ़ापे का सहारा बन सकती है प्रधानमंत्री वय वंदना योजना, ऐसे करें आवेदन

अगर आप भी बुढ़ापे में अपने भविष्य को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना को विशेष तौर पर सीनियर सिटीजन के लिए चलाया गया है,

सिप्पू कुमार
सिप्पू कुमार
old age

अगर आप भी बुढ़ापे में अपने भविष्य को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना को विशेष तौर पर सीनियर सिटीजन के लिए चलाया गया है, जिसके तहत उन्हें पेंशन देने का प्रावधान है. इस योजना के तहत अगर लाभार्थी मासिक पेंशन का विकल्प चुनता है, तो उसे अगले 10 सालों तक पेंशन मिलती रहेगी. खास बात ये है कि अगले 10 सालों तक मिलने वाला पेंशन गारंटीशुदा है. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

कौन कर सकता है आवेदन

इस स्कीम का लाभ कोई भी आदमी, जिसकी उम्र (एंट्री एज) 60 साल, वो आराम से उठा सकता है. सरल शब्दों में कहा जाए, तो 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र का कोई भी इंसान इसमें निवेश कर सकता है. हालांकि एक व्यक्ति अधिकतम 15 लाख रुपया ही जमा कर सकता है.

आवेदन की प्रक्रिया

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन फॉर्म के साथ कुछ जरूरी दस्तावेज भी अटैच करने होंगें. कुछ दस्तावेजों का अनिवार्य रूप से होना जरूरी है, जैसे -पैन कार्ड की कॉपी, आधार कार्ड, राशन कार्ड या पासपोर्ट आदि की प्रति आदि. दस्तावेजों में किसी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर आवेदन रद्द कर दिया जाएगा.

age

इन बातों का रखें ख्याल

आप इस पॉलिसी के तहत लोन ले सकते हैं, लेकिन उसके लिए पॉलिसी को तीन वर्ष का होना जरूरी है. अधिकतम लोन लेने की सीमा तय है. आप परचेज प्राइस के 75 प्रतिशत तक ही लोन ले सकते हैं.

(आपको हमारी खबर कैसी लगी? इस बारे में अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें. इसी तरह अगर आज़  पशुपालन, किसानी, सरकारी योजनाओं आदि के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो वो भी बताएं. आपके हर संभव सवाल का जवाब कृषि जागरण देने की कोशिश करेगा)

English Summary: pradhan mantri vaya vandana yojana can give support to you in old age know more about economical advantages Published on: 06 July 2020, 02:56 IST

Like this article?

Hey! I am सिप्पू कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News