PM Swamitva Yojana: केंद्र सरकार शहरीय विकास के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों को विकसित करने की दिशा में नई योजनाएं चलाती है. केंद्र सरकार की एक खास स्कीम है, जिसका नाम है पीएम स्वामित्व योजना. इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का मकसद है कि वह ग्रामीण भारत को आर्थिक रूप से मजबूत बना सके. इस योजना के अंर्तगत ग्रामीण लोगों को उनकी जमीन और मकानों का मालिकाना हक मिलता है, जिनका कोई सरकारी रिकॉर्ड नहीं होता है. इस योजना के तहत सम्पति कार्ड प्रदान किए जाते है.
आपको बता दें कि देश में अभी ऐसे कई पिछड़े गांव हैं, जहां लोगों के पास उनकी जमीन का मालिकाना हक नहीं है, और जमीन के सरकारी कागज भी नहीं है. ऐसे में पीएम स्वामित्व योजना लोगों के लिए वरदान साबित होगी.
इस योजना के पायलट चरण को महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, पंजाब और राजस्थान के चुनिंदा गांवों में 2020-21 के दौरान लागू किया गया था.
क्या है पीएम स्वामित्व योजना
प्रधानमंत्री मोदी ने 24 अप्रैल 2020 को पीएम स्वामित्व योजना की शुरुआत की थी. इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि ग्रामीण इलाकों को आर्थिक रुप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनाया जा सके. इस योजना के तहत सरकार तकनीक के इस्तेमाल करके ग्रामीण क्षेत्रों को सशक्त और मजबूत बनाना चाहती है.
स्वामित्व योजना के फायदे
- इस योजना के तहत लोगो को जमीन का मालिकाना हक मिलेगा
- मालिकाना हक मिलने से किसान या ग्रामीण बेच या खरीद सकता है.
- बैंक से लोन मिलने में आसानी होगी
- स्वामित्व योजना से संबंध संपत्ति नामांकन के प्रोसेस को सरल बनाना
- इस योजना के अंतर्गत ड्रोन के द्वारा गांव, खेत भूमि का मैपिंग किया जाएगा
- संपत्तियों से संबंधित विवादों को सुलझाने में मदद मिलेगी.
इसे भी पढ़ें- जानिए, स्वामित्व योजना क्या है और कैसे उठा सकते हैं लाभ
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले आवेदक को पंचायती राज मंत्रालय (MoPR) की आधिकारिक वेबसाइट eGramSwaraj: www.egramswaraj.gov.in पर जाना होगा
- इसके बाद होम पेज पर 'New User Registration' बटन पर क्लिक करें.
- फिर रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा.
- इसके बाद आपको फॉर्म में नाम, पता, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी व साथ ही ज़मीन संबंधी विवरण सहित मूल जानकारी भरनी होगी.
- सभी विवरणों को सत्यापित करें और फिर ऑनलाइन पंजीकरण (आवेदन) फॉर्म जमा करें.
- आवेदन संख्या के साथ रसीद पाएं.
स्वामित्व योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- किराये की रसीद
- पासपोर्ट साइज फोटो
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- वोटर ID कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- फायर NOC
Share your comments