1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

PM Svanidhi Yojana: सरकार दे रही गरीबों को बिजनेस के लिए बिना गारंटी लोन

सरकार गरीबों के हित के लिए पीएम स्वनिधि योजना चला रही है, जिसके तहत मिल रहा है रेहड़ी- पटरी वालों को लोन, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया...

निशा थापा
निशा थापा
PM Svanidhi scheme
PM Svanidhi scheme

केंद्र सरकार गरीब कल्याण के लिए बहुत सी योजनाएं चला रही है. जिनमें से एक है पीएम स्वनिधि योजना, जिसके तहत गरीब रेहड़ी-पटरी वालों को अपना व्यवसाय फिर से शुरू करने के लिए लोन दिया जा रहा है. 

आपको बता दें कि स्वनिधि योजना 1 जून2020 को स्ट्रीट वेंडर्स को कार्यशील पूंजी लोन की सुविधा देने के लिए शुरू की गई थी, यह योजना उन विक्रेताओं के लिए लाई गई थी जिनका कोरोना महामारी के दौरान व्यवसाय ठप पड़ गया था. सरकार की इस योजना से उन्हें अपने व्यवसायों को फिर से शुरू करने में मदद मिल रही है. इससे पहले स्ट्रीट वेंडर निजी अनऔपचारिक संस्थानों से उच्च ब्याज दरों पर लोन लेते थे.

अब तक 3.5 हजार करोड़ रुपए का वितरण

हाल ही में केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि अब तक स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पीएम स्वनिधि योजना के तहत लगभग 3500 करोड़ रुपये से अधिक का वितरण किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत 53.7 लाख पात्र आवेदन प्राप्त हुए हैं, 36.6 लाख लोन को स्वीकृती दी गई है, और 33.2 लाख लोन वितरित किए गए हैं. योजना के तहत अब तक वितरित की गई राशि 3,592 करोड़ रुपये है और लगभग 12 लाख स्ट्रीट वेंडरों ने अपना पहला ऋण चुका लिया है.

पीएम स्वनिधि योजना के लोन पर दी जाती है सब्सिडी

पीएम स्वनिधि योजना का मुख्य उद्देश्य रेहड़ी – पटरी वालों को फिर से अपना काम शुरू करने के लिए लोन मुहैया करवाना है. जिसके तहत 10 हजार रूपए तक लोन दिया जाता है. लोन राशि एक वर्ष के भीतर किस्तों में चुकाई जा सकती है. निर्धारित समय पर लोन चुकाने पर वेंडर्स को 7 फीसदी की वार्षिक सब्सिडी दी जाती है. तो वहीं वेंडर द्वारा पहली बार में तय समय के भीतर लोन चुकाने के बाद दूसरा 20 हजार रुपए तक का लोन लिया जा सकता है और ऐसे ही तीसरी बार में 50 हजार रुपए का लोन लिया जा सकता है. इस योजना के तहत जुर्माने का कोई प्रावधान भी नहीं है.

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana Update: पीएम योजना के तहत 9000 से अधिक मृत किसानों को मिला लाभ, जानिए कैसे

कैसे करें आवेदन

इस योजना के पात्र आवेदन पीएम स्वनिधी की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा. यदि आप पहली बार लोन ले रहें है तो अप्लाई लोन 10k (Apply loan 10 k ) में क्लिक करें. ऐसे ही यदि आप 20 हजार या 50 हजार रुपए लोन के पात्र हैं, तो क्रमश: अप्लाई लोन 20 k (Apply loan 20 k ) अप्लाई लोन 50K (Apply loan 50K ) के विकल्प पर क्लिक करें, जिसके बाद आपको मांगी गई डिटेल्स भरनी होगी.

English Summary: PM Svanidhi scheme: Government is giving loans to the poor without guarantee for business Published on: 17 July 2022, 06:14 IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News