
PM Kisan Yojana 21st Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 21वीं किस्त का इंतजार देश के करोड़ों किसानों को है. लेकिन इस बार किस्त से पहले सरकार ने पात्रता की कड़ी जांच शुरू कर दी है. अब तक लाखों किसानों के नाम संदेह के घेरे में हैं, जिन पर योजना का लाभ गलत तरीके से लेने का आरोप है. केंद्र सरकार ने साफ निर्देश दिए हैं कि 15 अक्टूबर तक सभी राज्यों को वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. यदि आप भी इस योजना का लाभ ले रहे हैं, तो जरूरी है कि आप इन शर्तों को पूरा करें. वरना आपका नाम भी योजना से हटाया जा सकता है.
ऐसे में आइए जानते हैं कौन-सी हैं वे शर्तें, कैसे करें स्टेटस चेक और कब मिलेगी अगली किस्त-
वेरिफिकेशन में सामने आए लाखों फर्जी लाभार्थी
पीएम-किसान यानी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत हर साल किसानों को तीन किस्तों में ₹6,000 की सहायता राशि दी जाती है. इस योजना का लाभ देश के करोड़ों किसान उठाते हैं. लेकिन अब सरकार ने इस योजना से जुड़े अपात्र लोगों की जांच शुरू की है. जांच में 31.01 लाख ऐसे मामले सामने आए हैं जहां पति-पत्नी दोनों को योजना का लाभ मिल रहा है.
1.76 लाख नाबालिगों के खातों में भी योजना की राशि जा रही है. 8 लाख से अधिक किसान ऐसे हैं जिनके भूमि दस्तावेजों को लेकर संदेह बना हुआ है. इन मामलों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने वेरिफिकेशन की प्रक्रिया तेज कर दी है ताकि सही किसानों को ही लाभ मिल सके.
PM किसान योजना के लिए जरूरी पात्रता शर्तें
सरकार ने साफ किया है कि योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जो नीचे दी गई शर्तों को पूरा करते हैं:
-
एक परिवार में केवल एक लाभार्थी: पति या पत्नी या परिवार का कोई एक वयस्क सदस्य ही लाभ ले सकता है.
-
आयु सीमा: लाभार्थी की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
-
जमीन का मालिकाना हक: 1 फरवरी 2019 के बाद जिन किसानों ने जमीन खरीदी है, वे इस योजना के पात्र नहीं माने जाएंगे.
यदि आप इन शर्तों को पूरा नहीं करते हैं, तो आपके खाते में आने वाली अगली किस्त रोकी जा सकती है.
कैसे करें अपना नाम और स्टेटस चेक?
अगर आप जानना चाहते हैं कि आप PM किसान योजना के तहत पात्र हैं या नहीं और आपके खाते में अगली किस्त आएगी या नहीं, तो आप घर बैठे ऑनलाइन यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:
स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया:
-
PM किसान पोर्टल पर जाएं.
-
होमपेज पर "Know Your Status" पर क्लिक करें.
-
Get OTP पर क्लिक करें, मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP डालें.
-
अब आपकी सारी जानकारी स्क्रीन पर दिखेगी –
-
Eligibility Status
-
Land Seeding (Yes/No)
-
e-KYC Status (Yes/No)
-
-
अपना PM किसान रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड भरें.
-
यदि दोनों जगह हरे टिक या "Yes" दिख रहा है, तो आप पात्र हैं और आपकी किस्त जल्द ही आ सकती है.
अगर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता है तो क्या करें?
यदि आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं मालूम, तो आप उसे भी ऑनलाइन तरीके से प्राप्त कर सकते हैं:
-
पोर्टल पर "Know Your Status" पर क्लिक करें.
-
फिर "Know Your Registration Number" विकल्प चुनें.
-
अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें.
-
प्राप्त OTP डालने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन नंबर स्क्रीन पर आ जाएगा.
21वीं किस्त का स्टेटस: किन राज्यों को मिला पैसा?
सरकार ने पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त जारी करना शुरू कर दिया है. अभी तक जिन राज्यों में किस्त पहुंच चुकी है, वे हैं:
-
पंजाब
-
हिमाचल प्रदेश
-
जम्मू और कश्मीर
-
उत्तराखंड
इन राज्यों के किसानों के खातों में ₹2,000 की 21वीं किस्त पहुंच चुकी है. अन्य राज्यों के किसानों को अभी कुछ समय और इंतजार करना पड़ सकता है. अनुमान है कि दिवाली से पहले बाकी राज्यों में भी किस्त जारी कर दी जाएगी, लेकिन सरकार की ओर से अभी कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है.
अगर आपका नाम अपात्र सूची में है तो क्या करें?
यदि जांच में आपका नाम अपात्र सूची में आ गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप नीचे दिए गए उपायों से अपने दस्तावेज सुधार सकते हैं:
-
e-KYC अपडेट करें: PM किसान पोर्टल पर जाकर e-KYC जल्द से जल्द पूरा करें.
-
Land Seeding करवाएं: अपने भूमि रिकॉर्ड को योजना से लिंक करवाएं.
-
राज्य कृषि कार्यालय से संपर्क करें: यदि किसी दस्तावेज में त्रुटि है तो नजदीकी कृषि कार्यालय से संपर्क कर उसे सही करवाएं.
-
नाबालिग या डुप्लिकेट एंट्री हटवाएं: यदि परिवार में किसी अन्य सदस्य का नाम गलत तरीके से जुड़ा है तो उसे हटवाएं.
पीएम-किसान की अगली किस्त कब तक आ सकती है?
हालांकि अभी तक सरकार की ओर से किसी निश्चित तारीख की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि नवंबर के पहले सप्ताह तक बाकी राज्यों के किसानों को किस्त मिल सकती है. चूंकि इस बार वेरिफिकेशन में समय लग रहा है, इसलिए प्रक्रिया थोड़ी धीमी हो सकती है.
Share your comments