1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

PM Kisan की 20वीं किस्त इस महीने हो सकती है जारी, जानें पैसा न आए तो क्या करें?

PM Kisan Update: पीएम किसान की 20वी किस्त/20th installment of PM Kisan को लेकर किसान बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं. अनुमान है कि इस महीने के अंत तक पैसा खातों में ट्रांसफर किया जा सकता है. यहां जानें पूरी डिटेल

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
PM Kisan 2025 Update
PM Kisan 20th Installment: जल्द जारी हो सकती है PM Kisan की 20वीं किस्त (Image Source: Freepik)

किसानों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना की 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों का इंतजार अब जल्द खत्म हो सकता है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा 18 जुलाई को बिहार के मोतीहारी में प्रस्तावित है और इसी दिन पीएम किसान की अगली किस्त जारी होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है. हालांकि सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

आइए पीएम किसान योजना से जुड़ी ताजा अपडेट (Latest update related to PM Kisan Yojana) और अन्य जरूरी जानकारी के बीरे में हर एक डिटेल यह जानते हैं...

अब तक क्यों हुई देरी?

पीएम किसान की अप्रैल-जुलाई की किस्त अब तक नहीं आई है, जबकि पिछले वर्षों में यह आमतौर पर जून में ही आ जाती थी. लेकिन, खबरों की मानें तो यह किस्त 31 जुलाई तक कभी भी आ सकती है. इसलिए किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है.

पीएम किसान योजना का लाभ कैसे मिलता है?

इस योजना के तहत केंद्र सरकार हर साल 6000 रुपये की आर्थिक सहायता छोटे और सीमांत किसानों को देती है. यह राशि तीन बराबर किस्तों में दी जाती है —

  • पहली किस्त: 1 अप्रैल से 31 जुलाई
  • दूसरी किस्त: 1 अगस्त से 30 नवंबर
  • तीसरी किस्त: 1 दिसंबर से 31 मार्च
    सभी किस्तें डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती हैं.

कौन हैं पात्र और कौन नहीं?

इस योजना का लाभ केवल भूमिधारक किसानों को दिया जाता है. जिनके नाम पर खेती योग्य जमीन है, वही पात्र माने जाते हैं. हालांकि, डॉक्टर, इंजीनियर, वकील जैसे प्रोफेशनल और 10,000 रुपये से ज्यादा पेंशन पाने वाले व्यक्ति इस योजना के दायरे से बाहर हैं.

अगर पैसा न आए तो क्या करें?

  1. PM Kisan की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक करें.
  2. हेल्पलाइन नंबर: 011-23381092, 155261 (Toll-free) पर संपर्क करें.
  3. ईमेल के माध्यम से शिकायत करें: [email protected]
  4. "किसान हेल्प एप" डाउनलोड कर स्टेटस और शिकायतें दर्ज करें.
English Summary: pm kisan 20th installment update 2025 pm kisan scheme Published on: 05 July 2025, 12:09 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News