1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

16 लाख से अधिक किसानों को मिला ब्याज मुक्त फसली लोन, राज्य सरकार की योजना का लाभ लेने के लिए करें आवेदन

जून माह का दूसरा सप्ताह चल रहा है. किसान इसी माह में ही खरीफ फसल की बुवाई के लिए बीज के साथ उर्वरक खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर देते हैं. अगर खरीफ फसलों में लागत की तुलना अन्य फसली मौसम जैसे जायद और रबी से करें तो इस फसली मौसम में जुताई के साथ उर्वरक और बीज पर किसानों का अधिक अर्थ या धन खर्च होता है. यही कारण है इस फसल के किसान बैंक तथा साहूकारों से लोन अधिक लेते हैं. प्रायः यह देखा गया है कि बैंक किसानों को लोन किसान क्रेडिट कार्ड अथवा राज्य प्रायोजित योजनाओं के माध्यम से देता है. किसान क्रेडिट कार्ड पर बैंक किसान को लोन 9 प्रतिशत के ब्याज दर देती है जिस पर केंद्र सरकार इसमें 2 प्रतिशत की सब्सिडी देती है,

प्रभाकर मिश्र
प्रभाकर मिश्र

जून माह का दूसरा सप्ताह चल रहा है. किसान इसी माह में ही खरीफ फसल की बुवाई के लिए बीज के साथ उर्वरक खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर देते हैं. अगर खरीफ फसलों में लागत की तुलना अन्य फसली मौसम जैसे जायद और रबी से करें तो इस फसली मौसम में जुताई के साथ उर्वरक और बीज पर किसानों का अधिक अर्थ या धन खर्च होता है. यही कारण है इस फसल के किसान बैंक तथा साहूकारों से लोन अधिक लेते हैं. प्रायः यह देखा गया है कि बैंक किसानों को लोन किसान क्रेडिट कार्ड अथवा राज्य प्रायोजित योजनाओं के माध्यम से देता है. किसान क्रेडिट कार्ड पर बैंक किसान को लोन 9 प्रतिशत के ब्याज दर देती है जिस पर केंद्र सरकार इसमें 2 प्रतिशत की सब्सिडी देती है, अगर किसान इस लोन का भुगतान समय सीमा ( प्रायः एक साल ) के भीतर कर देता तो सरकार सब्सिडी को एक प्रतिशत बढ़ाकर 3 प्रतिशत कर देती है. किसानों को लोन का भार कम करने के लिए कुछ राज्य किसानों को बिना ब्याज का ऋण देते हैं. यह फसली ऋण फसल के आधार पर दिया जाता है जो किसान क्रेडिट कार्ड की तरह रहता है लेकिन ब्याज मुक्त रहता है.

बिना ब्याज के 25 लाख किसानों दिया जाएगा फसली लोन

राजस्थान सरकार राज्य वित्त-वर्ष 2020–21  में किसानों के लिए 10 हजार करोड़ रूपए के पैकेज कीघोषणा कर चुकी है जिसके माध्यम से किसानों को किसानों को फसली लोन दिया जाएगा. राजस्थान सरकार की  सहकारिता मंत्री  उदय लाल आंजना ने जानकारी दी कि राज्य के 16 लाख 36 हजार 396 ग्राम सेवा सहकारी समिति के सदस्य किसानों को 5,287 करोड़ रूपए  का खरीफ फसली लोन दे चुके हैं. इस बार यह ब्याज मुक्त अल्पकालीन फसली लोन वर्ष 2020–21 में 25 लाख किसानों को दिए जाने का लक्ष्य है.सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना के द्वरा दी जानकारी के मुताबिक 16 अप्रैल से प्रारंभ हुए खरीफ सीजन के फसली लोन में 31 अगस्त तक 10 हजार करोड़ रूपए से किसानों को लोन देने का लक्ष्य है. इसके अलावां रबी सीजन में 1 सितम्बर से 31 मार्च 2021 तक 6 हजार करोड़ रूपए का फसली लोन दिया जाएगा.

ब्याज मुक्त फसली ऋण योजना

किसानों को राजस्थान सरकार द्वारा दिया जाने वाला फसली लोन पूरी तरह से ब्याज मुक्त है. लेकिन इसमें एक शर्त है यदि किसान समय पर लोन नहीं चुकाने में असमर्थ होते हैं तो उनसे 14 प्रतिशत तक का ब्याज भी लिया जा सकता है किसानों को उनकी फसल के साख सीमा के अनुसार लोन दिया जाता है यही आप भी किसान है और राजस्थान राज्य के निवासी हैं तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

राजस्थान सरकार की सभी योजनाओं का एक जगह लाभ लेने लिए इस लिंक से करें आवेदन : -https://sso.rajasthan.gov.in/signin

ये खबर भी पढ़ें: गन्ने की मिठास को कम करता है सफेद लट कीट, जानिए इसके नियंत्रण का तरीका

English Summary: More than 16 lakh farmers got interest-free crop loan, apply to take advantage of state government scheme Published on: 09 June 2020, 10:58 IST

Like this article?

Hey! I am प्रभाकर मिश्र. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News