1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Ladla Bhai Scheme: 12वीं पास युवाओं को हर महीने मिलेंगे पैसे, जानें क्या है सरकार का प्लान

Ladla Bhai Scheme: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के युवाओं के लिए एक खुशखबरी दी है. दरअसल, सीएम एकनाथ शिंदे ने लाडली बहना योजना/ Ladli Behna Scheme के तर्ज पर लाडला भाई योजना/ Ladla Bhai Scheme के तहत हर महीने करीब 6 हजार रुपये तक देना का ऐलान किया है.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
लाडला भाई स्कीम के तहत युवाओं को मिलेंगे पैसे , सांकेतिक तस्वीर
लाडला भाई स्कीम के तहत युवाओं को मिलेंगे पैसे , सांकेतिक तस्वीर

Ladla Bhai Scheme: महाराष्ट्र सरकार ने 12वीं पास युवाओं के लिए लाडला भाई योजना का ऐलान किया है. बता दें कि राज्य सरकार की यह योजना लाडली बहना स्कीम के तर्ज पर शुरू करने का फैसला लिया है. दरअसल, इस स्कीम के तहत 12वीं पास छात्र, डिप्लोमा करने वाले छात्र और ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त छात्रों को हर महीने आर्थिक रूप से मदद प्राप्त होगी. लाड़ला भाई स्कीम को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि सरकार की नजर में लड़का-लड़की में कोई फर्क नहीं है. लाडला भाई योजना/Ladla Bhai Scheme में युवाओं को फैक्ट्रियों में अप्रेंटिसशिप मिलेगी और साथ ही सरकार की तरफ से उन्हें वजीफा भी मिलेगा.

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में बेरोजगारी की परेशानी को कम करने के लिए यह कदम उठाया है. ऐसे में आइए कि जानते हैं कि राज्य के किन युवाओं को कितनी राशि की मदद मिलेगी. 

12वीं पास, डिप्लोमा और ग्रेजुएट्स छात्र को कितने मिलेंगे पैसे

लाडला भाई स्कीम के तहत राज्य में 12वी पास करने वाले छात्रों को हर महीने करीब 6,000 रुपये दिए जाएंगे. वही, सरकार ने यह भी ऐलान किया है कि डिप्लोमा करने वाले छात्रों को इस स्कीम के तहत हर महीने 8 हजार रुपये तक दिए जाएंगे. इसके अलावा ग्रेजुएट किए हुए छात्रों को हर महीने लगभग 10,000 रुपये प्राप्त होंगे. ताकि वह अपना भविष्य अच्छा बना सके.

लाडला भाई स्कीम के लिए योग्यता

  • महाराष्ट्र सरकार की इस स्कीम का लाभ राज्य के 18 से 35 वर्ष तक के युवाओं को प्राप्त होगा.

  • इसके लिए युवा को 12वीं पास/ आईटीआई/ डिप्लोमा/ ग्रेजुएशन किया होना चाहिए.

  • साथ ही छात्र को महाराष्ट्र का मूल निवासी भी होना चाहिए.

ये भी पढ़ें: अब फ्री में बनेंगे सिंचाई के लिए तालाब और कुएं, सरकार दे रही 100% सब्सिडी, ऐसे करें योजना में आवेदन

लाडला भाई योजना कब होगी शुरू

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने पिछले महीने यानी की 27 जून, 2024 को बजट में लाडली बहन योजना जिसे मुख्यमंत्री माझी लड़की बहना योजना/ Ladli Behna Scheme के नाम से भी जाना जाता है. इस योजना को शुरू करने का ऐलान किया था. महाराष्ट्र सरकार ने अपने बजट में लाडली बहन योजना के तहत 1500 रुपये देने का ऐलान किया था. सरकार की इस स्कीम का लाभ राज्य की 21 से 60 वर्ष तक महिलाओं को प्राप्त होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार की लाडली बहना योजना को जुलाई महीने में शुरू किया जाएगा. वही, लाडला भाई योजना को लागू करने की अभी कोई अधिकारिक सूचना नहीं जारी की गई है.

English Summary: Maharashtra government announced to give 6000 rupees per month to 12th pass youth under Ladla Bhai scheme latest news Published on: 18 July 2024, 04:40 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News