Mukhyamantri Mangla Pashu Bima Yojana 2025: पशुपालकों के लिए बड़ी राहत की खबर है. राजस्थान सरकार ने राज्य के पशुपालकों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने और पशुपालन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना/Mukhyamantri Mangla Pashu Bima Yojana शुरू की. इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2025 थी, जिसे बढ़ाकर अब 11 फरवरी, 2025 तक कर दिया गया है.
बता दें कि राज्य सरकार की इस योजना के तहत गाय-भैंस का Free में बीमा होगा. मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना/Mukhyamantri Mangla Pashu Bima Yojana मुख्य उद्देश्य पशुपालकों को प्राकृतिक आपदाओं या अन्य कारणों से होने वाले नुकसान से आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है. इस योजना में पशुओं के बीमा के लिए 400 करोड़ रुपये खर्च कर 21 लाख पशुओं का निःशुल्क बीमा करेगी.
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाई
पशु चिकित्सक डॉ. योगेश आर्य का कहना है कि अतिरिक्त निदेशक डॉ. सुरेशचंद्र मीणा ने मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाने का आदेश जारी किया है. पहले इस योजना में रजिस्ट्रेशन की तिथि 31 जनवरी तक थी फिर 1 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खोला गया है, लेकिन फिर भी कई लोग इस योजना में अपने पशुओं का रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाएं, जिसके चलते मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन की तिथि को 10 दिन ओर आगे बढ़ा दिया गया. अब राज्य के पशु पालक मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन 11 फरवरी, 2025 तक कर सकते हैं.
बिना प्रीमियम का बीमा
योजना के तहत पशुपालकों को अपने पशुओं का बीमा/Insurance of Animals कराने के लिए कोई प्रीमियम नहीं देना होगा. बीमा का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. अगर किसी पशु की मृत्यु हो जाती है, तो पशुपालकों को बीमित राशि का भुगतान किया जाएगा.
किन पशुओं का होगा बीमा?
इस योजना के तहत विभिन्न प्रकार के फ्री पशुओं का बीमा/Free Animal Insurance किया जाएगा, जिनमें शामिल हैं:
- 5 लाख दुधारू गाय/5 lakh milch cows
- 5 लाख दुधारू भैंस/5 lakh milch buffaloes
- 5 लाख बकरियां/5 lakh Goats
- 5 लाख भेड़/5 lakh Sheep
- 1 लाख ऊंट/1 lakh Camels
पात्रता और लाभार्थी
इस योजना का लाभ निम्नलिखित पात्र पशुपालकों को मिलेगा:
- गोपाल क्रेडिट कार्ड धारक/Gopal Credit Card Holders
- लखपति दीदी योजना के लाभार्थी/ lakhpati didi yojana ke labharthi
- लॉटरी द्वारा चयनित जनाधार कार्ड धारक
पशु बीमा के लिए जरूरी दस्तावेज
योजना में पंजीकरण के लिए निम्नलिखित दस्तावेज जरूरी हैं:
- जनाधार कार्ड
- पशुपालक और पशु का फोटो
- पशुओं का टैग नंबर
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
- जाति प्रमाण पत्र
- गोपाल कार्ड या लखपति दीदी कार्ड (यदि उपलब्ध हो)
पशु बीमा योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया
पशु बीमा योजना का लाभ/Benefits of Animal Insurance Scheme पाने के लिए पंजीकृत आवेदकों में से लाभार्थियों का चयन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा. चयनित पशुपालकों के पशुओं का बीमा किया जाएगा. ध्यान रहे कि पंजीकरण मोबाइल ऐप (MMPBY) या वेब पोर्टल (mmpby.rajasthan.gov.in) के माध्यम से किया जा सकता है.
Share your comments