1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Lado Protsahan Yojana के तहत बेटियों को मिलेगी 1 लाख की मदद, जानें पात्रता और प्रक्रिया

Lado Protsahan Yojana: राजस्थान सरकार ने बेटियों के स्वास्थ्य, शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए 'लाडो प्रोत्साहन योजना' शुरू की है. योजना के तहत गरीब परिवारों में जन्मी बेटियों को एक लाख का सेविंग बॉण्ड दिया जाता है, जिससे उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार हो. यह पहल बेटियों के प्रति भेदभाव खत्म कर 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान को मजबूती देती है.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
lado protsahan yojana benefits
लाडो प्रोत्साहन योजना/Lado Protsahan Yojana (Image Source: Freepik)

lado protsahan yojana benefits: राजस्थान सरकार ने प्रदेश की बेटियों के स्वास्थ्य और शिक्षा स्तर को सुधारने के लिए ‘लाडो प्रोत्साहन योजना’/Lado Protsahan Yojana शुरू की है. इस योजना का उद्देश्य बेटियों को सशक्त बनाना और समाज में उनके प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना है. योजना के तहत गरीब परिवारों की नवजात बेटियों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जा रही है.

बालिकाओं के लिए एक लाख की मदद

लाडो प्रोत्साहन योजना/Lado Protsahan Yojana के तहत प्रदेश के गरीब परिवारों में जन्म लेने वाली बालिकाओं के लिए एक लाख रुपए का सेविंग बॉण्ड प्रदान किया जा रहा है. यह पहल इस विचार पर आधारित है कि बेटियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर उनके जीवन स्तर में सुधार किया जाए.

मुख्य लाभ और प्रावधान

  • एक लाख रुपए का सेविंग बॉण्ड: योजना के अंतर्गत बालिकाओं के जन्म के समय यह बॉण्ड प्रदान किया जाएगा, जो उनके भविष्य में उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायक होगा.
  • शिक्षा में सुधार: यह योजना बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें.
  • स्वास्थ्य सुरक्षा: बेटियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए इस योजना के तहत आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.

बेटियों का भविष्य होगा सुरक्षित

राज्य सरकार बेटियों को सशक्त बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. इस योजना के माध्यम से सरकार समाज में बेटियों के प्रति भेदभाव को समाप्त करने और उन्हें समान अवसर प्रदान करने की दिशा में काम कर रही है. लाडो प्रोत्साहन योजना से न केवल बेटियों के भविष्य को सुरक्षित किया जा रहा है, बल्कि यह समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने में भी सहायक होगी. यह योजना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के उद्देश्यों को भी मजबूती प्रदान करेगी. राज्य सरकार की यह पहल निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाएगी और बेटियों के लिए बेहतर भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगी.

पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

  • इस योजना का लाभ केवल गरीब परिवारों की बालिकाओं को मिलेगा.
  • आवेदन के लिए परिवार को अपने स्थानीय सरकारी कार्यालय या पंचायत में संपर्क करना होगा.
  • जन्म प्रमाण पत्र और परिवार की आर्थिक स्थिति का प्रमाण पत्र अनिवार्य है.
English Summary: lado protsahan yojana rajasthan daughters empowerment scheme Published on: 20 January 2025, 12:16 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News