Kisan Credit Card: हमारे देश में किसानों की भूमिका काफी अहम है. राष्ट्र के विकास में 50 फीसदी भागीदारी किसानों की ही है. ऐसे में सरकार भी किसानों की भागीदारी और सशक्त करने के लिए कई लाभकारी योजनाएं चला रही है, ताकि किसानों की आय को दोगुना किया जा सके. इन्हीं में से एक है किसान क्रेडिट कार्ड योजना (KCC) , जिसके तहत किसानों को आसान किस्तों में लोन की सुविधा मुहैया करवाई जाती है. इस योजना की एक और अच्छी बात है कि किसान प्राकृतिक नुकसान में भी इस योजना का लाभ पा सकते हैं.
फसल खराब होने पर किसानों को मिलेगा प्रोटेक्शन
किसानों के लिए केसीसी कार्ड किसी वरदान से कम नहीं है, क्योंकि अब किसानों को पैसों के लिए किसी साहूकार और दलाल के पास जाने की जरूरत नहीं है. किसानों को महज 15 दिनों के भीतर ही लोन मिल जाता है. लेकिन अब किसानों को केवल लोन ही नहीं बल्कि प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, बारिश और सूखे के चलते फसल नुकसान पर प्रोटेक्शन प्रदान किया जाता है. जिससे किसानों के ऊपर लोन जल्दी चुकाने का बोझ नहीं होता है. किसान केसीसी बैंक में जाकर लोन की राशि आगे चुकाने के लिए एप्लीकेशन दे सकते हैं.
मौसम में अचानक बदलाव के कारण देश के अधिकतर हिस्सों में इसका असर देखने को मिला, जिसके कारण किसानों को भारी फसल नुकसान भी झेलना पड़ा है. इनमें से अधिकतर किसान वो भी हैं जो लोन लेकर कृषि कार्य संपन्न करते हैं. अब ऐसे में किसानों को एक निश्चित अवधि के दौरान लोन की राशि चुकानी होती है. लेकिन केसीसी कार्ड के तहत लोन लेने वाले किसान चाहें तो लोन चुकाने की अवधि को बड़ा सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः क्या है किसान क्रेडिट कार्ड, इससे जुड़ी जानकारियां पढ़ें बस एक क्लिक में
Share your comments