1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

खुशखबरी! खेत तलाई पर मिलेगा 1.35 लाख रुपए तक का अनुदान, जानें कैसे उठाएं लाभ

Khet Talai Scheme: राजस्थान सरकार की खेत तलाई योजना के तहत किसानों को वर्षा जल संचयन हेतु खेतों में तलाई निर्माण पर अनुदान दिया जाता है. यह योजना सिंचाई सुविधा बढ़ाने और जल संरक्षण को प्रोत्साहित करती है. पात्र किसान ऑनलाइन आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
Khet Talai Scheme Rajasthan
Khet Talai Scheme: राजस्थान सरकार की खेत तलाई योजना: किसानों को सिंचाई के लिए मिलेगा 90% तक अनुदान (सांकेतिक तस्वीर)

Rajasthan Farmer Subsidy 2025: राजस्थान सरकार द्वारा किसानों की सिंचाई समस्याओं के समाधान हेतु एक महत्वपूर्ण पहल की गई है. “खेत तलाई योजना” राज्य सरकार की इस बेहतरीन स्कीम के अंतर्गत किसानों को उनके खेतों में तलाई (फार्म पोंड/Farm Pond) निर्माण हेतु अधिकतम 90% या अधिकतम 1,35,000 रुपए तक अनुदान दिया जाएगा, जिससे वर्षा जल को संग्रहित कर सिंचाई कार्यों में उपयोग किया जा सके. यह योजना जल संरक्षण के साथ-साथ किसानों की आय बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी.

ध्यान रहे कि आवेदन के बाद कृषि विभाग द्वारा मौका निरीक्षण किया जाएगा. निर्माण कार्य की स्वीकृति के बाद ही तलाई का निर्माण किया जा सकेगा. अनुदान की राशि सीधे किसान के बैंक खाते में जमा की जाएगी. यह योजना चालू वित्तीय वर्ष तक मान्य है.

योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य बारिश के पानी को एकत्रित कर सिंचाई में उपयोग करना है, जिससे कम वर्षा वाले क्षेत्रों में भी खेती संभव हो सके. खेत तलाई में संचित पानी से रबी और खरीफ दोनों मौसमों में सिंचाई की जा सकती है.

देय अनुदान

राजस्थान सरकार की खेत तलाई योजना/Khet Talai Scheme के अंतर्गत विभिन्न श्रेणी के किसानों को अनुदान की सुविधा दी जा रही है.

  • अनुसूचित जाति, जनजाति, लघु और सीमांत किसानों को:
    • कच्ची खेत तलाई पर इकाई लागत का 70% या अधिकतम 73,500 रुपए
    • प्लास्टिक लाइनिंग युक्त तलाई पर 90% या अधिकतम 1,35,000 रुपए
  • अन्य श्रेणी के किसानों को:
    • कच्ची तलाई पर 60% या 63,000 रुपए
    • प्लास्टिक लाइनिंग युक्त तलाई पर 80% या 1,20,000 रुपए

यह अनुदान केवल 400 घनमीटर या उससे अधिक क्षमता की खेत तलाई पर ही देय होगा.

पात्रता और आवश्यक दस्तावेज

  • किसान के नाम न्यूनतम 0.3 हेक्टेयर कृषि भूमि होनी चाहिए.
  • संयुक्त खातेदार होने की स्थिति में भी एक स्थान पर न्यूनतम 0.3 हेक्टेयर भूमि अनिवार्य है.
  • आधार कार्ड / जनाधार कार्ड और 6 माह से अधिक पुरानी नहीं हो ऐसी जमाबंदी की नकल आवेदन के साथ संलग्न करनी होगी.

कैसे करें आवेदन?

किसान राज किसान साथी पोर्टल/ Raj Kisan Sathi Portal पर स्वयं लॉगिन कर या नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की रसीद भी ऑनलाइन ही मिलेगी.

English Summary: Khet talai scheme rajasthan farmer for subsidy 135000 benefits apply online Published on: 08 May 2025, 01:00 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News