![Agriculture Reforms](https://kjhindi.gumlet.io/media/90810/improvement-in-agriculture-sector-through-e-nwr-based-credit-guarantee-scheme.jpg)
उत्तर प्रदेश में ई-एनडब्ल्यूआर आधारित ऋण गारंटी योजना (CGS-NPF) को लागू किया गया है, जिससे किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और गोदामों के उन्नयन को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा गया है. यह योजना वैज्ञानिक भंडारण व्यवस्था को मजबूत करेगी और किसानों की क्रय शक्ति को बढ़ाएगी.
वैज्ञानिक भंडारण और गोदामों का उन्नयन
इस योजना के तहत गोदामों का उन्नयन और मानकीकरण किया जाएगा, जिससे कृषि उत्पादों का वैज्ञानिक रूप से भंडारण किया जा सके. इससे फसल की गुणवत्ता बनी रहेगी और किसानों को अपने उत्पादों का उचित मूल्य मिलेगा.
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती
ई-एनडब्ल्यूआर ऋण/e-NWR Loan और व्यापार के माध्यम से किसानों की क्रय शक्ति को बढ़ाएगा. इससे वे अपनी आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से पूरा कर सकेंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक विकास को गति मिलेगी.
कृषि क्षेत्र में पारदर्शिता
ई-एनडब्ल्यूआर व्यापार और भंडारण प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाएगा. इससे किसानों को बिना किसी बिचौलिए के सीधे लाभ मिलेगा और भ्रष्टाचार की संभावनाएं कम होंगी. सरकार किसानों के हित में निरंतर नई योजनाएं लागू कर रही है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके. इस योजना के माध्यम से कृषि क्षेत्र को आधुनिक और अधिक संगठित बनाया जाएगा.
ई-एनडब्ल्यूआर आधारित ऋण गारंटी योजना गोदामों के उन्नयन और वैज्ञानिक भंडारण को बढ़ावा देगी। इससे किसानों की क्रय शक्ति बढ़ाकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। ई-एनडब्ल्यूआर व्यापार और भंडारण प्रक्रिया में पारदर्शिता लाकर कृषि क्षेत्र में सुधार की दिशा में बड़ा कदम है।… pic.twitter.com/0vSvaMeASV
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) January 29, 2025
ई-एनडब्ल्यूआर आधारित ऋण गारंटी योजना किसानों के लिए एक बड़ी राहत होगी, जिससे वे अपने उत्पादों को सुरक्षित और लाभकारी रूप से भंडारित कर सकेंगे और उनकी आय में वृद्धि होगी.
Share your comments