मध्य प्रदेश में हैं तो आप भी पा सकते हैं कृषि यंत्रों की खरीद पर सब्सिडी
मध्य प्रदेश के स्थाई निवासियों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि यंत्र अनुदान योजना उन किसानों के लिए है जिनको कृषि कार्य में कठिनता का सामना करना पड़ रहा है. कृषि यंत्रों के अभाव में उनकी फसल अच्छी नहीं हो पाती है. इसी समस्या के समाधान के लिए सरकार द्वारा इस योजना को शुरू किया गया.
आज किसान बहुत ही समृद्ध और खुशहाल होने के लिए नए-नए तरीकों को ईजाद करता रहता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जब आप आगे तो बढ़ना चाहते हैं लेकिन पैसे की समस्या के कारणों से आप रुक जाते हैं. मंहगाई के इस दौर में किसानों को सुविधा पहुंचाने के लिए सरकार भी हर मुमकिन कोशिश करने को तैयार रहती है. वर्तमान में सरकार द्वारा कई ऐसी ही योजनाओं को चलाया जा रहा है जिससे किसानों के जीवन को सरल और सुलभ बनाया जा सके. मध्य प्रदेश सरकार भी ऐसी ही एक योजना को चला रही है जिसकी सहायता से किसानों को लाभ पहुंचाया जा सके.
क्या है ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना
यह योजना कृषि यंत्रों की खरीद से सबंधित है जिसको मध्य प्रदेश सरकार ने 2022-2023 के लिए लागू किया है. यह योजना केवल मध्य प्रदेश के निवासियों के लिए ही है. यह स्कीम किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद को प्रोत्साहन देने के लिए चलाई जा रही है. इस अनुदान के लिए पहले सरकार रजिस्ट्रेशन के माध्यम से पात्र किसानों का चयन करेगी. उसके बाद यह स्कीम लॉटरी द्वारा पात्र किसानों के चयन पर निर्भर होगी.
कितना मिलेगा अनुदान
इस स्कीम में किसानों को 30 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक की छूट या अनुदान मिलेगा यदि वह कृषि यंत्रों की खरीद करते हैं. हम रुपये की बात करे तो मध्य प्रदेश सरकार कृषि यंत्रों की खरीद पर 40 से 60 हजार तक का अनुदान प्रदान करेगी. सरकार के अनुसार यह प्रोत्साहन राशि किसानों के लिए या फसल सम्बंधित काम करने वाले कामगारों के लिए बहुत मददगार साबित होगी. इसके आधार पर हम इनके कृषि कामों को और सरल बना सकते हैं.
इस स्कीम के तहत कई किसानों को पंजीकृत किया गया है. जिसके आधार पर सरकारी आंकड़ो को आधार बना कर यह कहा जा सकता है कि पिछले कई सालों की अपेक्षा इस स्कीम के द्वारा कृषि यंत्रों की खरीद में एक बड़ी उपलब्धि मिली है.
सरकार द्वारा यह स्कीम किसानों के जीवन को और भी आसान बनाने के लिए शुरू की गयी है. इस योजना का प्रमुख उद्देश्य यह है कि किसानों को खेती के लिए अच्छे उपकरण उपलब्ध करवा सके. जिससे किसान की फसल अच्छी हो सके और उसका जीवन खुशहाल बन सके.
प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।