PM Kisan Yojana: 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती को समर्पित एक खास कार्यक्रम के दौरान झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी की. PM मोदी ने डीबीटी (Direct Bank Tranfer) के माध्यम से देश के 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को दो-दो हजार रुपये की किस्त हस्तांतरित की. देशभर के करोड़ों किसान योजना की 14वीं किस्त जारी होने के बाद से 15वीं किस्त के इंतजार में थे. उनका ये इंतजार अब अब पूरा हो चुका है. हालांकि, अभी भी कई किसान ऐसे हैं जिनके खातों में किस्त के पैसे नहीं पहुंचे हैं. ऐसे में अगर आप अभी भी अपनी किस्त का इंतजार कर रहे हैं या आपके खाते में पैसे नहीं पहुंचे हैं तो आपको तुरंत ये काम कर लेना चाहिए. ताकि तुरंत आपके खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएं. आइए विस्तार से आपको इसके बारे में बताते हैं.
अगर नहीं मिले पैसे, तो यहां करें शिकायत
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त अगर अभी तक आपके खाते में नहीं आई है तो इसके लिए आप पीएम किसान हेल्पडस्क पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए आप 155261/011-24300606/24300606/0120-6025109 या टोल-फ्री नंबर 18001155266 पर संपर्क कर सकते हैं. ये शिकायत सोमवार से शुक्रवार तक दर्ज कराई जा सकती है. इसके असावा आप ईमेल के द्वारा भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. शिकायत दर्ज कराने के लिए आपको ईमेल आईडी [email protected] और [email protected] पर अपनी शिकायत भेजनी होगी.
शिकायत करने से पहले करें ये काम
शिकायत करने से पहले आपको लाभार्थी सूची में भी अपना नाम चेक कर लेना चाहिए. यह चेक करने के लिए सबसे पहले PM KISAN portal पर जाएं. यहां फॉर्मर कॉर्नर में बेनेफिशियर लिस्ट पर क्लिक करें. अब अपना जिला, ब्लॉक, उपजिला, गांव दर्ज करें और गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें. आपके सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी. अगर लिस्ट में आपका नाम है, तो तुरंत ऊपर दिए गए नंबरों पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं.
इन कारणों से भी रुक सकती है किस्त
अगर आपने ई-केवाईसी नहीं कराया है तो भी आपकी पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त रुक सकती है. इसके अलावा, आधार कार्ड से बैंक अकाउंट भी लिंक नहीं है तो भी पीएम किसान योजना की किस्त नहीं आएगी. साथ ही आवेदन करते वक्त गलत जानकारी भरी है तो भी योजना का पैसा नहीं मिलेगा. ऐसे में आपको तुरंत इन कामों को पूरा कर लेना चाहिए. जैसे ही आप ये काम पूरे कर लेंगे, तो आपके खाते में तुरंत पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.
Share your comments