Gram Suraksha Yojana: ग्रामीण भारत हमारी अर्थव्यवस्था में एक अहम योगदान देता है. यहां पर लोगों की आमदनी का जरिया प्रमुख रूप से खेती-किसानी ही है. जिसको देखते हुए सरकार इन लोगों की आय बढ़ाने के लिए तमाम कोशिशें कर रही है. ग्रामीण विकास के लिए सरकार कई योजनाओं को लेकर आती है ताकि ग्रामीण भारत की आमदनी में इजाफा हो सके. ऐसी ही एक योजना पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही है जिसमें 50 रुपये प्रति दिन निवेश से लाभार्थियों को मैच्योरिटी पर 50 लाख रुपए का रिटर्न मिल सकता है.
ग्राम सुरक्षा योजना का लाभ
ग्राम सुरक्षा योजना भारतीय डाक विभाग द्वारा चलाई जा रही एक योजना है. जिसमें 19 साल से लेकर 35 साल का भारतीय नागरिक आवेदन कर सकता है. खास बात यह कि ग्राम सुरक्षा योजना में 10 हजार रुपए के निवेश से लेकर अधिकतम 10 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है. चाहे तो इस योजना में हर महीने, तीन महीने, छह महीने या फिर हर साल की किस्त में निवेश कर सकते हैं.
इस योजना के तहत खाताधारक को 50 रुपए प्रति दिन यानि कि 1500 रुपए हर महीने निवेश करने होंगे. जिसके बाद मैच्योरिटी पर 31 लाख रुपए से 35 लाख रुपए का रिटर्न मिलेगा. इसके साथ ही यदि लाभार्थी की 80 साल की उम्र में मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को बोनस के साथ पूरी रकम दी जाएगी.
मिलेगा लोन और बोनस का लाभ
ग्राम सुरक्षा योजना में निवेशकों को बोनस और लोन की सुविधा दी जाती है, मगर लोन की सुविधा का लाभ तभी उठा सकते हैं जब लाभार्थी 4 साल से निवेश कर रहा हो. वहीं 5 साल के बाद बोनस का लाभ मिलना भी शुरू हो जाता है. इसके अलावा यदि धारक निवेश के दौरान ही सरेंडर करना चाह रहा है तो 3 साल के बाद यह सुविधा मिलेगी.
कब कितना मिलेगा पैसा
पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना में 80 साल की आयु पूरी होने पर 35 लाख रुपए की रकम मिल जाएगी. इसके अलावा लाभार्थी मैच्योरिटी से पहले भी रकम निकलवा सकते हैं. ऐसे में 55 साल तक निवेश पर 31 लाख 60,000 रुपए की राशि दी जाएगी. 58 साल की अवधि तक निवेश करने पर 33 लाख 40,000 रुपए और 60 साल की मैच्योरिटी पर पूरे 34 लाख 60,000 रुपए की रकम दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश करने पर मिलेगा अच्छा रिटर्न, जानें इसकी विशेषता
इच्छुक निवेशक अधिक जानकारी के लिए इंडियन पोस्ट की ऑफिशियल साइट पर जाकर योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा आप नजदीकी डाकघर में भी संपर्क कर सकते हैं.
Share your comments