1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

सरकारी बैंक में निवेश का मौका! 8.05% तक मिलेगा ब्याज, 30 जून के बाद बंद हो जाएगी यह हाई रिटर्न FD स्कीम

Special FD Scheme: अगर आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने का सोच रहे हैं. ये खबर आपके लिए है. स्पेशल एफडी स्कीम्स/Special FD Scheme पर ग्राहकों को रेगुलर एफडी के मुकाबले बेहतर ब्याज दरें ऑफर कर रहा है. इस योजना का फायदा ग्राहक निर्धारित समय सीमा के अंदर उठा सकते हैं, तो आइए जाने की रेगुलर एफडी पर ग्राहकों को कितना ब्याज प्राप्त होगा.

KJ Staff
KJ Staff
Special FD Scheme
इंडियन बैंक की स्पेशल FD स्कीम: 400 दिनों में मिलेगा 8.05% तक ब्याज (सांकेतिक तस्वीर)

Government Bank FD: आजकल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपना और अपने परिवार के भविष्य को लेकर काफी चिंता में रहते हैं. ऐसे में वे ऐसी सरकारी स्कीम में निवेश करना पसंद करते हैं, जो उन्हें कम निवेश में अधिक मुनाफा दें. देश के सरकारी बैंक/Sarkari Bank इसके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. क्योंकि सरकारी बैंको में FD स्कीम की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है, जिनकी मदद से सभी लोग फिक्स्ड डिपॉजिट/Fixed Deposit में निवेश कर आकर्षक ब्याज पा सकते हैं.

अगर आप एक सुरक्षित निवेश विकल्प की तलाश में हैं, जिसमें अच्छा रिटर्न मिले, तो इंडियन बैंक की “इंड सुप्रीम 300 डेज” और “इंड सुपर 400 डेज” स्कीम पर आपको विचार करना चाहिए. ध्यान रहे कि ये स्कीम सीमित समय के लिए है. इसलिए 30 जून 2025 से पहले निवेश कर लाभ उठा सकते हैं.  

300 दिन के निवेश पर रिटर्न?

इंडियन बैंक 300 दिन के स्पेशल एफडी स्कीम पर सामान्य नागरिकों को 7.05% ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7.55% और अगर सीनियर सिटीजन की बात करें तो बैंक उन्हें 7.80% रिटर्नऑफर कर रहा है. साथ आप इस योजना में तीन करोड़ रुपये से कम का निवेश कर सकते हैं. वहीं, निवेश की न्यूनतम सीमा जो निर्धारित कि गयी है, वो 5000 रुपये तय की गयी है.

400 दिन का स्कीम इंटरेस्ट रेट

इंडियन बैंक ने "IND Super 400 Days" नामक एक और विशेष FD योजना भी पेश की है, जिसमें सामान्य नागरिकों को 7.30%, वरिष्ठ नागरिकों को 7.80% और सुपर सीनियर नागरिकों को 8.05% ब्याज दर मिलती है. इस योजना में न्यूनतम निवेश राशि 10,000 रुपए है और इस योजना में जो निवेश तय किया गया है उसकी अधिकतम सीमा 3 करोड़ रुपए से कम है. मतलब 3 करोड़ से ही कम निवेश किया जा सकता हैं.

योजना से जुड़ी मुख्य बातें

  • स्पेशल ब्याज दरें – इन एफडी स्कीम्स पर रेगुलर एफडी से ज्यादा ब्याज मिलता है, जिससे ग्राहकों को बेहतर रिटर्न मिल सकता है.
  • निवेश अवधि और पात्रता – हर स्कीम की अवधि और ब्याज दरें अलग-अलग हो सकती हैं, जो आमतौर पर सीमित समय के लिए होती हैं.
  • सीनियर सिटिज़न को अतिरिक्त लाभ – वरिष्ठ नागरिकों को अक्सर अतिरिक्त ब्याज दर का लाभ भी मिलता है.

रेगुलर एफडी  की ब्याज दरें (Regular FD Interest Rates)

  • 7 दिन से 14 दिन 80
  • 30 से 45 दिन 00
  • 121 से 180 दिन 85
  • 1 साल 10
  • 1-2 साल से कम 10
  • 3-5 साल से कम 25

नोट - इस स्कीम से जुड़ी अधिक जानकारी जानने के लिए आप अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर भी विजिट कर सकते हैं.

लेखक: रवीना सिंह

English Summary: Government Indian Bank Special FD Scheme Invest get interest up to 8 percent high return Published on: 01 May 2025, 03:59 IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News