मां-बाप की चिंता हर किसी को सताती है. हमेशा मन में एक सवाल खड़ा होता है कि हमारे पीछे मां-बाप को किसी तरह की परेशानी ना हो. ऐसे में आप अपने मां-बाप को कोई गिफ्ट देना चाहते हैं, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो, तो मौजूदा वक्त में एफडी (Bank FD) एक बेस्ट ऑप्शन है.
बता दें कि कई ऐसे बैंक हैं, जो अपने ग्राहकों को एक्सट्रा ब्याज का लाभ देते हैं. तो चलिए आज हम आपको इसकी जानकारी विस्तार से देते हैं...आपको बता दें कि SBI, HDFC और ICICI Bank अपने ग्राहकों को एक्सट्रा ब्याज का फायदा दे रहा है.
कोरोना महामारी के दौरान भी बैंकों ने ग्राहकों को एक्सट्रा ब्याज की सुविधा दी थी. अक्सर वरिष्ठ नागरिक अपने पैसों को सुरक्षित तरीके से निवेश करना चाहते हैं और इस वजह से वह बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) का प्लान ज्यादा अपनाते हैं.
SBI Bank कितना दे रहा ब्याज?
अगर आप FD स्कीम के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट करता है, तो इस पर लागू ब्याज दर 6.30 फीसदी होगी. बता दें कि SBI ने 15 फरवरी, 2022 से सावधि जमा (FD) पर ब्याज दरों में वृद्धि कर दी है. इसके अलावा 'एसबीआई वीकेयर' प्लान में 30 वेसिस पॉइंट्स तक अधिक रेट ऑफ इंटरेस्ट मिलता है. यह स्कीम 30 सितंबर 2022 तक वैलिड है.
HDFC Bank कितना दे रहा ब्याज?
बता दें कि HDFC Bank द्वारा सीनियर सिटीजन्स को 0.25 फीसदी एक्सट्रा ब्याज (0.50 फीसदी के मौजूदा प्रीमियम से अधिक) का लाभ दे रहा है. अगर 5 साल 1 दिन से 10 साल की अवधि के लिए 5 करोड़ से कम की एफडी कराते हैं, तो इसका लाभ मिलेगा. इन दरों का लाभ 18 मई 2020 से 30 सितंबर 2022 के बीच मिलेगा. इसके साथ ही ग्राहकों को 6.35 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दिया जा रहा है.
ये खबर भी पढ़ें: Investment Plan: इस प्लान में जमा करें 1000 रुपए, पाएं 12,000 रुपए की पेंशन
ICICI Bank कितना दे रहा फायदा?
ग्राहकों को मौजूदा समय में 0.50 फीसदी की दर से एक्सट्रा ब्याज का लाभ दिया जा रहा है. बता दें कि बैंक लिमिटेड समय सीमा के लिए एक्सट्रा 0.20 फीसदी का लाभ दे रहा है.