1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

किसानों के लिए खुशखबरी! सरकार की इस योजना में मिलेंगे ₹42,000 हर साल, जानिए पूरा तरीका

Pension For Farmers: केंद्र सरकार लगातार किसानों की आमदनी बढ़ाने और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है. इन्हीं योजनाओं में से एक है ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ और दूसरी है ‘पीएम किसान मानधन योजना’. अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं, तो बिना किसी झंझट के आप पेंशन योजना का भी लाभ उठा सकते हैं.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
Rural Development
पीएम किसान मानधन योजना: किसानों को पेंशन का बड़ा तोहफा (Image Source: Freepik)

Kisan Yojana Benefits: केंद्र सरकार किसानों की भलाई और उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए लगातार कई योजनाएं चला रही है. खेती करने वाले लोगों की आमदनी बढ़े, उनका जीवन स्तर ऊंचा हो और उन्हें बुढ़ापे में आर्थिक सहारा मिले, इसी उद्देश्य से सरकार अलग-अलग योजनाएं शुरू कर रही है. इन्हीं में से दो प्रमुख योजनाएं हैं – ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ और ‘प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना’. जहां एक योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है, वहीं दूसरी योजना उन्हें 60 साल की उम्र के बाद पेंशन का लाभ देती है.

खास बात यह है कि अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी (Beneficiaries of PM Kisan Yojana) हैं, तो बड़ी आसानी से और बिना किसी अतिरिक्त दस्तावेज के पेंशन योजना से भी जुड़ सकते हैं. आइए जानते हैं कि इन दोनों योजनाओं में क्या लाभ मिलते हैं और इसका फायदा कैसे उठाया जा सकता है.

क्या है पीएम किसान मानधन योजना? (What is PM Kisan Maandhan Yojana?)

पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Maandhan Yojana) एक पेंशन योजना है, जिसे खास तौर पर छोटे और सीमांत किसानों के लिए शुरू किया गया है. इस योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद पात्र किसानों को हर महीने 3000 रुपये की पेंशन दी जाती है. यानी साल भर में किसान को 36,000 रुपये की नियमित पेंशन मिलती है, जो जीवनभर मिलती रहती है.

इस योजना में 18 साल से लेकर 40 साल तक की उम्र के किसान रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद किसान को अपनी उम्र के हिसाब से 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक का मासिक योगदान (अंशदान) करना होता है.

पीएम किसान योजना से कैसे मिलेगा सीधा फायदा?

अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के लाभार्थी हैं, तो आपको पीएम किसान मानधन योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए किसी अतिरिक्त दस्तावेज या औपचारिकता की जरूरत नहीं होगी. पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन के समय आपके सभी जरूरी दस्तावेज पहले ही अपलोड हो चुके होते हैं.

सबसे बड़ी सुविधा यह है कि पेंशन योजना (Pension Scheme) में जरूरी अंशदान की राशि भी पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली राशि से ही कट जाएगी. यानी आपको अलग से जेब से पैसे देने की कोई जरूरत नहीं है.

कितना कटेगा और कितना मिलेगा?

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत साल भर में तीन किस्तों में कुल 6000 रुपये किसानों को मिलते हैं. दूसरी तरफ, पीएम किसान मानधन योजना में आपको सालाना न्यूनतम 660 रुपये से लेकर अधिकतम 2400 रुपये तक का अंशदान देना होता है. ऐसे में अगर आपके पीएम किसान (PM Kisan) खाते में सालाना 6000 रुपये आते हैं, तो उसमें से अधिकतम 2400 रुपये कट जाएंगे और बाकी के 3600 रुपये आपके खाते में बने रहेंगे. 60 साल की उम्र के बाद आपको हर महीने 3000 रुपये पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही पीएम किसान योजना की तीन किस्तें भी आती रहेंगी. इस तरह, किसान को सालाना कुल 42,000 रुपये का लाभ मिलेगा —

  • 36,000 रुपये पेंशन
  • 6,000 रुपये सम्मान निधि

कैसे करें योजना में आवेदन? (How to Apply for the Scheme?)

अगर आप पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) में पहले से रजिस्टर्ड हैं, तो आप सीधे कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या फिर pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर पेंशन योजना की जानकारी ले सकते हैं. वहां से आप PM Kisan Maandhan Yojana में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

English Summary: Good news for farmers You will get 42,000 rupees every year under PM Kisan Maandhan Yojana Know the complete process Published on: 14 April 2025, 01:46 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News