मौजूदा वक्त में बड़ी संख्या में लोग खेतीबाड़ी कर रहे हैं, साथ ही खेती से जुड़े व्यवसाय से जुड़े हुए हैं. अगर अनुमान लगाया जाए, तो आज भी देश की बड़ी आबादी ग्रामीण क्षेत्र में रहती है, जिनका जीवन खेती पर निर्भर है. भारत की अर्थव्यवस्था में कृषि का अहम योगदान है, इसलिए केंद्र व राज्य सरकार भी किसानों को कई तरह की सुविधा देती है, ताकि उनकी आर्थिक मदद की जा सके.
इसके लिए कई तरह की स्कीम्स चलाई जा रही हैं. इसके साथ ही अगर किसान चाहें, तो खेती में उपयोग होने वाले कृषि उपकरणों (Agricultural Equipment) पर भी सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं. कृषि उपकरणों पर सब्सिडी (Agricultural Equipment Subsidy) देने के लिए सरकार ने एक अहम योजना चलाई है, जिसका नाम स्माम किसान योजना है, तो चलिए स्माम किसान योजना (SMAM Kisan Yojana) के बारे में जानते हैं.
क्या है स्माम किसान योजना? (What is SMAM Kisan Yojana?)
इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा कृषि उपकरणों (Agricultural Equipment) पर लगभग 50 से 80 प्रतिशत की छूट दी जाती है. आगे इस लेख में बताते हैं कि इस योजना का लाभ किन किसानों को दिया जाता है और किस तरह इस य़ोजना के तहत आवेदन कर सकते हैं.
किन किसानों को मिलेगा स्माम किसान योजना का लाभ? (Which farmers will get the benefit of SMAM Kisan Yojana?)
-
इस योजना का लाभ खेती करने वाला कोई भी किसान उठा सकता है.
-
महिला किसान भी योजना का लाभ ले सकती हैं.
-
केंद्र सरकार द्वारा खेती के लिए उपयोगी आधुनिक कृषि उपकरणों पर लगभग 50 से 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है.
-
फसलों की ज्यादा पैदावार के लिए किसानों को खेती में आधुनिक उपकरणों को उपयोग करने के लिए प्रोत्साहन देती है.
स्माम किसान योजना का लाभ लेने की पात्रता (Eligibility to avail the benefits of SMAM Kisan Yojana)
केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना का लाभ उन किसानों को दिया जाता है, जो किसान आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं, जिन्हें खेती के लिए आर्थिक मदद की जरूरत होती है.
-
इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
-
इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करके आप योजना में सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं.
-
इस योजना के तहत किसानों को कृषि उपकरण (Agricultural Equipment) खरीदने में आसानी होगी.
-
इस योजना का सबसे ज्यादा लाभ आरक्षित वर्ग को मिलता है.
स्माम किसान योजना के जरूरी डॉक्यूमेंट (Necessary documents of SMAM Kisan Yojana)
-
निवास प्रमाण पत्र
-
आधार कार्ड
-
बैंक पासबुक
-
किसान की जमीन का विवरण
-
जाति प्रमाण पत्र
-
पोसपोर्ट साइट फोटो
-
मोबाइल नंबर
स्माम किसान योजना की आवेदन प्रक्रिया (Application process for SMAM Kisan Yojana)
-
इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले https://agrimachinery.nic.in/ पर क्लिक करना है.
-
आपको यहां Registration का विकल्प दिखाई देगा, जिसमें आपको फॉर्मर का विकल्प चुनना है.
-
इस विकल्प पर क्लिक करना है, जिसके बाद एक पेज खुलकर सामने आएगा.
-
आपको यहां रजिस्ट्रेशन करना है.
-
इसके बाद आपना नाम, आधार नंबर भरना है.
-
अब फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरनी है.
-
अंत में सब्मिट बटन पर क्लिआपकी क करना है.
-
इस तरह रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.