1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

कर्जदार किसानों के लिए सुनहरा मौका! राज्य सरकार की इस योजना से ब्याज में 100% छूट, ऐसे उठाएं लाभ

Loan Scheme: राजस्थान सरकार की एकमुश्त समझौता (OTS) योजना से किसानों और लघु उद्यमियों को ऋण राहत मिलेगी. मूलधन जमा करने पर अवधिपार ब्याज में 100% छूट की सुविधा भी दी जाएगी. यहां जानें सरकार की इस पहले से जुड़ी हर एक जानकारी...

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
Financial Relief
राजस्थान में किसानों के लिए राहत योजना, OTS से ब्याज में 100% छूट (Image Source: Freepik)

Agriculture Loan Scheme: राजस्थान सरकार द्वारा किसानों और भूमि विकास बैंकों के ऋणों के लिए एकमुश्त समझौता (OTS) योजना शुरू की गई है, जिससे किसानों और लघु उद्यमियों को बड़ी राहत मिलेगी. सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने कहा कि इस योजना से कमजोर आर्थिक स्थिति से जूझ रहे भूमि विकास बैंकों के साथ-साथ कर्जदार किसानों को भी संजीवनी मिलेगी. OTS योजना के तहत राज्य के किसान और लघु उद्यमी को ब्याज में विशेष छूट दी जाएगी. 

राज्य सरकार की यह पहल राजस्थान के किसानों और लघु उद्यमियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी और भूमि विकास बैंकों की स्थिति को भी सुधारने में मदद करेगी.

OTS योजना के तहत मिलेगी ब्याज में छूट

राज्य सरकार के इस निर्णय के तहत किसान और लघु उद्यमी यदि मूलधन की राशि जमा करवाते हैं, तो उन्हें अवधिपार ब्याज में 100% छूट दी जाएगी. इस योजना से न केवल ऋणधारी राहत महसूस करेंगे, बल्कि भूमि विकास बैंकों की वित्तीय स्थिति भी मजबूत होगी.

किसानों और उद्यमियों को मिलेगी राहत

  • जिन किसानों और लघु उद्यमियों ने भूमि विकास बैंकों से ऋण लिया है और ब्याज बढ़ने के कारण ऋण चुकाने में असमर्थ हो गए हैं, वे OTS योजना के तहत लाभ उठा सकते हैं.
  • ब्याज की पूरी छूट मिलने से किसानों को अपने वित्तीय संकट से उबरने का मौका मिलेगा.
  • यह योजना राज्य सरकार के हर घर खुशहाली अभियान के तहत लाई गई है, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को राहत दी जा सके.

भूमि विकास बैंकों के लिए फायदेमंद

  • कमजोर आर्थिक स्थिति का सामना कर रहे भूमि विकास बैंकों को भी इस योजना से लाभ होगा.
  • किसानों और लघु उद्यमियों के ऋण चुकाने से बैंकों की वित्तीय स्थिति सुधरेगी.
  • सरकार के इस कदम से सहकारिता क्षेत्र को मजबूती मिलेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार होगा.

योजना का लाभ ऐसे उठाएं?

एकमुश्त समझौता योजना (OTS) से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए किसान और लघु उद्यमी निकटतम भूमि विकास बैंक या सहकारी समिति से संपर्क कर सकते हैं. जहां से लाभार्थी OTS योजना के तहत निर्धारित समयसीमा के भीतर आवेदन कर सकते हैं.

English Summary: Golden opportunity for indebted farmers 100 percent discount on interest scheme Rajasthan Govt Published on: 17 March 2025, 12:38 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News