किसानों के हित के लिए सरकार अनेक प्रकार की योजनायें चलाती रहती है. इस कड़ी में हरियाणा सरकार किसानों के लिए एक अहम् पहल किया है. दरअसल, बागवानी को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार अनुदान प्रदान कर रही है. इच्छुक किसान इसकी अधिकारिक वेबसाइट hortharyanaschemes.in से आवेदन कर सकते हैं. जिसमें किसान बागों के स्थापना के लिए 10 एकड़ तक अनुदान प्राप्त कर सकते हैं.
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल क्या है (What is Meri Fasal Mera Vyora Portal)
मेरी फसल मेरा ब्यौरा (हरियाणा) पोर्टल राज्य की किसानों के लिए है. इसके अंतर्गत किसान भाई अपनी खेती का पूरा विवरण ऑनलाइन पोर्टल पर सबमिट कर सकते हैं. जिससे की समय पर सरकार के द्वारा इन्हें लाभ पहुँचाया जा सके.
"मेरी फसल मेरा ब्यौरा" के तहत किसानों के साथ किसान कल्याण विभागों को भी एक ही मंच पर लाया गया है. इसके साथ ही खाद्य नागरिक आपूर्ति, राजस्व और उपभोक्ता कार्य, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विभागों को भी इस मंच पर इकट्ठा किया है जिससे किसानों को पूरी मदद मिले. किसान फसल सम्बन्धी बुवाई, कटाई, मौसम और मंडी से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी पोर्टल पर वास्तविक समय के आधार पर ले सकते हैं.
किसान कहाँ से करा सकते हैं ऑनलाइन पंजीकरण (Farmer Online Registration Process)
-
किसान इसके लिए Online Registration Process को भी अपना सकते हैं. किसान अगर इस पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण कराना चाहते हैं, तो उन्हें इन स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा.
-
सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट hortharyanaschemes.in पर जाना होगा.
-
‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल के होमपेज पर 'पंजीकरण' बटन पर क्लिक करें.
-
अब अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर डालें.
-
अब आप मेरी फसल मेरा ब्योरा रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.
-
फॉर्म भरने के बाद submit बटन पर क्लिक करे.
ऑनलाइन पंजीकरण के लिए जरुरी दस्तावेज (Documents Required For Online Registration)
-
स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
-
आधार कार्ड
-
निवास प्रमाण पत्र
-
जमीन से जुड़े कागजात
-
पहचान पत्र
-
बैंक खाते की जानकारी
-
मोबाइल नंबर
मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल में पंजीयन करने के लिए पात्रता (Eligibility to Register in Meri Fasal Mera Byora Portal)
-
योजना में आधार कार्ड आवश्यक है. वही 10 अंको का मोबाइल नंबर भी पंजीयन के लिए जरुरी है.
-
अगर विभाग आपको कोई भी सूचना देना चाहेगा. तो आपको आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज द्वारा भेज दी जाएगी.
-
किसान को जमीन से जुड़ी सभी जानकारी यहाँ उपलब्ध करवानी होगी.
-
अगर सरकार कोई सहायता राशि भेजना चाहे तो उसके लिए बैंक खाता भी रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत देना जरुरी है.
-
आवेदनकर्ता केवल किसान ही हो सकता है.
-
किसान भाई को हरियाणा प्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है.
पंजीयन करने की तिथि (Registration Date)
-
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीयन करने की तिथि अलग – अलग फसलों के लिए अलग-अलग तय की गई है जिसमें- प्याज की फसल की पंजीयन की तिथि 15 नवम्बर, 2021 निर्धारित की गई है.
-
रबी की फसल के लिए पंजीयन करने की तिथि 1 अक्टूबर से 15 नवम्बर 2021 निर्धारित की गई है.
ऐसे ही सरकारी योजना के बारे जानने के लिए जुड़े रहिये कृषि जागरण हिंदी पोर्टल से.
Share your comments