Krishi Ashirwad Yojana: मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत प्रति एकड़ जमीन पर किसानों को 5000 रूपए सरकार की तरफ से सहायता राशि के तौर दी जाएगी. इस योजना में 5 एकड़ से ज्यादा जमीन वाले किसानों को बाहर रखा गया है. योजना का लाभ सिर्फ 5 एकड़ या उससे कम की जमीन वाले किसानों को ही मिलेगा.
उद्देश्य
मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का मुख्य उद्देश्य सभी पात्र किसानों को आर्थिक सहयोग प्रदान करना है. इस योजना के माध्यम से किसानों के परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाएगी ताकि उन्हें खेती से जुड़ी कोई आर्थिक समस्या ना हो. इसका मुख्यतः लाभ लघु व सीमान्त किसानों को होगा. इस योजना के माध्यम से सभी किसान अपने सभी कृषि कार्य के लिए जरुरी उपकरणों की खरीद कर सकेंगे.
इस सहायता राशि की मदद से किसान खरीफ की फसलों की बुआई आसानी से कर उससे होने वाले मुनाफे से अपने परिवार का भरण पोषण कर सकते हैं. इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार प्रदेश के सभी किसानों की आय को दोगुना करने का प्रयास कर रही है.
पात्रता
यह योजना झारखंड सरकार के द्वारा शुरु की गई है. इसमे आवेदन करने के लिए आवेदक का झारखंड का स्थायी / मूल निवासी होना जरुरी है. इस योजना के तहत आवेदन करने वाले के पास 5 एकड़ या उस से कम की जमीन होनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना फिर से शुरू करने की मांग, राज्य के 22 लाख किसानों को
लाभ
इस योजना से हर वर्ष किसानों को लाभ प्रदान किया जाएगा और इसका लाभ सिर्फ खरीफ फसलों के लिए उठाया जा सकता है. सभी झारखण्ड के किसान आसानी से ऑनलाइन माध्यम से ही इस योजना में आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के तहत मिलने वाला आर्थिक सहयोग किसानों के बैंक खाते में सीधा ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
Share your comments