रबी फसलों की बुवाई का समय चल रहा है. अगर राजस्थान के किसान भी रबी फसलों की बुवाई के लिए बाजारों से महंगे दामों पर गेहूं का बीज खरीदने वाले हैं, तो उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, कृषि विभाग राज्य के किसानों को निर्धारित रेट से 50 प्रतिशत छूट पर प्रमाणित बीज उपलब्ध कराने वाला है. इसके लिए गेहूं के बीज को क्रय विक्रय और ग्राम सेवा सहकारी समितियों तक पहुंचाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. बता दें कि सिकराय तहसील में लगभग 250 क्विंटल बीज का आवंटन किया गया है. इसमें से लगभग 90 क्विंटल गेहूं का वितरण भी कर दिया गया है.
गेहूं की बुवाई का उचित समय
रबी सीजन में गेहूं की खेती मुख्य रूप से की जाती है. इसकी बुवाई नवंबर के पहले सप्ताह से लेकर तीसरे सप्ताह तक कर लेना चाहिए. मगर किसानों को बीज के लिए बाजार में 30 से 40 रुपए किलो तक के दाम चुकाने पड़ रहे हैं. ऐसे में कृषि विभाग सिर्फ 17 रुपए किलों में राजस्थान स्टेट सीड्स कॉर्पोरेशन और राष्ट्रीय बीज निगम का प्रमाणित बीज 50 प्रतिशत छूट पर उपलब्ध करा रहा है.
680 रुपए में मिलेगा 40 किलो का बैग
कृषि विभाग की तरफ से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना चलाई जा रही है. इसके तहत किसानों को गेहूं के बीज 17 रुपए किलो की दर से 680 रुपए में 40 किलो का बैग उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए किसानों को नवीनतम जमाबंदी और आधार कार्ड जमा करना होगा. इसके बाद कृषि पर्यवेक्षकों से भूमि के हिसाब से परमिट बनवाकर सहकारी समितियों से बीज प्राप्त करना होगा.
इस बार कम आवंटन से वंचित रहेंगे अधिक किसान
इस बार कृषि विभाग ने सिकराय ब्लॉक में पिछली साल की तुलना में ढाई गुना गेहूं के अनुदानित बीज का कम आवंटन किया है. इससे आधिक किसानों को 50 प्रतिशत छूट पर गेहूं के प्रमाणित बीज का लाभ नहीं मिल पाएगा. बता दें कि पिछले साल लगभग 700 क्विंटल बीज का आवंटन किया गया था, लेकिन इस बार सिर्फ 250 क्विंटल बीज ही आवंटित हो रहा है.
Share your comments